Hindi Newsब्रांड स्टोरीज़ न्यूज़success story of indias fastest 4G network Vi

भारत के सबसे तेज 4G नेटवर्क-Vi के साथ लिखें अपनी सफलता की कहानी

  पिछले एक साल में भारत की पूरी तरह से डिजिटल कायापलट हो चुकी है। इस कोरोना  महामारी में डिजिटल क्रांति की इस यात्रा ने कई तरह के उद्योगों और कारोबार को शानदार गति दी है. अब स्कूल से...

Pratyush Chaurasia HT Brand Studio, Thu, 29 April 2021 08:48 PM
share Share
Follow Us on

 

पिछले एक साल में भारत की पूरी तरह से डिजिटल कायापलट हो चुकी है। इस कोरोना  महामारी में डिजिटल क्रांति की इस यात्रा ने कई तरह के उद्योगों और कारोबार को शानदार गति दी है. अब स्कूल से लेकर ऑफिस और शॉपिंग से लेकर मनोरंजन तक, सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है।
जहां हम अभी भी महामारी से जूझ रहे हैं और जब हमारे सभी प्रमुख कार्य ऑनलाइन हो गए हैं, अच्छे  डाटा कनेक्टिविटी की आवश्यकता अधिक महसूस की जा रही है। डिजिटलीकरण की इस तेज गति वाली यात्रा में टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख भूमिका है और पिछले एक साल में ये हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन गया है।
Vi के GIGAnet को Ookla  ने लगातार तीन तिमाहियों में भारत का सबसे तेज 4G नेटवर्क घोषित किया है। Ookla की जनवरी-मार्च 2021 की रिपोर्ट, जुलाई-सितंबर 2020 और अक्टूबर-दिसंबर 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, Vi GIGAnet डाउनलोड और अपलोड, दोनों के मामले में नंबर 1 है। GIGAnet से आप सबसे तेज और आसानी से अपलोड, लम्बे समय तक बिना रोकटोक के वीडियो स्ट्रीमिंग, बेहतरीन वीडियो कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है।

देखें कैसे सबसे तेज 4G नेटवर्क ने लोगों को फायदा पहुंचाया:
पेशे से बैंकर हैं और गुड़गांव के रहने वाले अनुराग कुमार कहते हैं कि, “ऐसी स्थितियां कई बार आई हैं जब हमारे घर के वाई-फाई ने कॉफी दिक्कत पैदा की है. मेरी और मेरी पत्नी की ऑनलाइन मीटिंग्स, कई फाइल्स का डाउनलोड और अपलोड होना, ऑफिस सर्वर से जुड़े रह कर काम करना, हमारे दो बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस, वीडियोज़ या गेम्स खेलना, ये सारा लोड वो झेल नहीं पाता था। ऐसी स्थिति में हमने अपने मोबाइल डाटा प्लान को Vi Network– Fastest 4G में बदलने का फैसला किया था। Vi – Fastest 4G में अपग्रेड करने की वजह से हमारी ऑनलाइन मीटिंग्स, डाटा डाउनलोडिंग और अपलोडिंग जैसे सारे काम काफी आसान हो गए हैं।”

ऐसे में, सही सर्विस प्रोवाइडर का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। Vi  भारत के सबसे पसंदीदा दो ब्रांड- वोडाफोन और आइडिया के विलय से बना है। इतना बड़ा विलय विश्व में पहली बार हुआ है।

Vi ने देश में सबसे अधिक Massive MIMOs यानि Ma-MIMOs लगाए हैं, जिसके कारण भीड़-भाड़ वाले इलाकों और ऊंची बिल्डिंगों में भी बेहतरीन नेटवर्क का अनुभव मिलता है. Ma-MIMOs उच्च क्षमता वाली तकनीक है जो 5G जैसी स्पीड देने में मदद करती है। Vi पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है जिसने 10 हजार से ज्यादा जगहों पर डायनेमिक स्पेक्ट्रम रिफ्रेमिंग को लॉन्च किया है। साथ ही इसने भारत में 80 स्थानों पर क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया है। इसकी वजह से लो लेटेंसी प्राप्त होती है जिससे इस पर रियल टाइम एप्लीकेशन और हाइपर कनेक्टेड यूज-केस आसानी से चल सकते हैं। 
ऐसे समय में जब पूरा विश्व डिजिटल क्रांति की एक लहर से गुजर रहा है, Vi की GIGAnet सर्विस आपके ऑफ़िस और निजी जिंदगी में तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी का सबसे विश्वसनीय और भरोसेमंद साथी है।
Vi का सबसे तेज 4G एक्सपीरियंस, स्मार्ट यूजर के लिए और इस डिजिटल युग में सबसे बेहतरीन विकल्प है. 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें