Hindi Newsब्रांड स्टोरीज़ न्यूज़IIB The Best medical coaching institute for NEET in India

आयआयबी: भारत में NEET के लिए सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कोचिंग संस्थान

  भारत 30 अप्रैल, 2021: साल 1999 में शुरू हुआ आयआयबी एक बेहद प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान है, जो मेडिकल क्षेत्र में पढ़ने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को NEET, AIIMS, JIPMER जैसी...

Pratyush Chaurasia HT Brand Studio, NandedWed, 5 May 2021 06:56 PM
share Share

 

भारत 30 अप्रैल, 2021: साल 1999 में शुरू हुआ आयआयबी एक बेहद प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान है, जो मेडिकल क्षेत्र में पढ़ने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को NEET, AIIMS, JIPMER जैसी प्रतिस्पर्धी मेडिकल परीक्षाओं में सफलता हासिल करने में मदद करता है। यह संस्थान महाराष्ट्र में अपने तरह का पहला और अग्रणी कोचिंग संस्थन है जो बेहतरीन मेडिकल कोचिंग उपलब्ध कराता है। 
15000 से अधिक मेडिकल छात्रो की सफलता के प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, आयआयबी भारत का सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कोचिंग बन चुका है। अब आयआयबी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को एक ही छत के नीचे पीसीबी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपनी खुद की फिज़िक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी कोचिंग भी शुरू की है। 
कोचिंग संस्थान होने के अलावा हर साल आयआयबी उन छात्रों को 4.80 करोड़ की छात्रवृत्ति भी देता है जो विभिन्न मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए निजी कोचिंग का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं। खासतौर पर समाज के कमज़ोर वर्गों के छात्र इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। 
मेडिकल क्षेत्र के महत्वाकांक्षी उम्मीदवारों के सपनों को साकार करने के लिए आयआयबी की नींव रखी गई, जिन्हें अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उचित मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देशों की आवश्यकता होती है। शुरूआत से ही आयआयबी को इसकी अनोखी लर्निंग तकनीकों एवं संरचित अध्यापन तकनीकों के लिए जाना जाता है। 
आयआयबी के निदेशक दशरथ पाटिल ने कहा, ‘छात्रों का प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में प्रतियोगी परीक्षाओं द्वारा सफलतापूर्वक प्रवेश पाने में मदद करने में हमारा 20 वर्षो का अनुभव है. पिछले सालों में हमने वो पैटर्न, स्तर और विभिन्न तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव किया है। ताकि हम अपने अनुभव एवं ज्ञान का उपयोग कर छात्रों को यथासंभव प्रवेश परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए तैयार कर सकें। आयआयबी की शाखाएं लातूर और नांदेड़ में हैं जो स्थानीय छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करती हैं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने में मदद करती हैं।’
इस संस्थान ने अपनी यात्रा की शुरुआत अनुभवी प्रोफेसरों और योग्य विशेषज्ञों की टीम के साथ उम्मीदवारों को मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने से की थी। आयआयबी के सभी अध्यापक परिणाम को प्राथमिकता देते हैं। यह संस्थान पढ़ाई की सरल तकनीक पर ज़ोर देता है, ताकि छात्र कम समय में अधिक सीख सकें। इसे NEET एवं अन्य प्रमुख मेडिकल परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ कोचिंग देने के लिए माना गया है। 

यहां छात्रों को अपने क्षेत्र के अनुभवी एवं योग्य विशेषज्ञों से पढ़ने एवं मार्गदर्शन पाने का मौका मिलता है साथ में वे स्मार्ट तकनीकों के ज़रिए पढ़ाई करते हैं। संस्थान में कई बैच हैं जहां छात्रों को उनकी परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर अलग किया जाता है। 
आयआयबी में सभी सुविधाओं से युक्त परिसर है, जहां छात्रों के लिए कम्प्यूटर लैब एवं रीडिंग रूम है। छात्र यहां फुल-टाइम अध्ययन कर सकते हैं और अपनी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर सकते हैं। 4 किलोमीटर के कोचिंग परिसर में छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी हैं। 
संस्थान में नियमित रूप से ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ का आयोजन किया जाता है ताकि छात्र घर पर पढ़ाई कर अपनी तैयारियों का मूल्यांकन कर सकें। फुल-टाईम कोचिंग के अलावा आयआयबी डिस्टेंस लर्निंंग मोड के माध्यम से भी कोचिंग उपलब्ध कराता है। ऐसे में न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश भर के छात्र आयआयबी से पढ़ाई कर सकते हैं। अगर कोई छात्र घर से पढ़ाई करते हुए मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहता है तो वह आयआयबी का ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम में हिस्सा ले सकता है और इनके पेशेवर विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई अध्ययन सामग्री से लाभान्वित हो सकता है। 
आयआयबी में, मेडिकल के उम्मीदवारों को इस तरह तैयार कराते हैं जिससे वो परीक्षा में सफलता हासिल कर के मेडिकल क्षेत्र में अच्छा करियर बना सके। आयआयबी अपनी विश्वस्तरीय कोचिंग सुविधाओं के साथ देश एवं दुनिया के हर छात्र  के सपनों को साकार करने के लिए प्रयासरत है।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें IIB
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें