वेबिनार में खूब दिखी अनोखियों की खुशी

बीती 31 जुलाई को अनोखी डिजी क्लब के दूसरे वेबिनार में अनोखियों ने लॉकडाउन में मनोरंजन और जिंदगी की बदलती परिभाषा को जाना-समझा और रक्षा बंधन के जायके का लुत्फ लिया। अनोखियों ने ज़ी टीवी के...

Papia Lahiri Anokhi Digi Club , Delhi NCRWed, 5 Aug 2020 06:54 PM
share Share

बीती 31 जुलाई को अनोखी डिजी क्लब के दूसरे वेबिनार में अनोखियों ने लॉकडाउन में मनोरंजन और जिंदगी की बदलती परिभाषा को जाना-समझा और रक्षा बंधन के जायके का लुत्फ लिया। अनोखियों ने ज़ी टीवी के धारावाहिक ‘कुर्बान हुआ’ के कलाकारों से भी खूब बातें कीं।

 

 

लॉकडाउन में सब है बंद, पर उसका किचन नहीं

पूरे घर का काम करती हैं, पर माथे पर शिकन नहीं

मां, पत्नी, बहू, भाभी, हर रिश्ते का जिसके सिर ताज है

अपनी ऐसी हर अनोखियों पर हिन्दुस्तान को नाज है।

इसलिए हिन्दुस्तान अनोखी क्लब की महफिल फिर से लौट आई है।

 

हिन्दुस्तान अनोखी डिजी क्लब की इस बार की महफिल की शुरुआत इन पंक्तियों से हुई, जिसमें देश भर की अनोखियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और मौके को खास बनाया।

 

 

देश भर की हजारों अनोखियां इस महफिल में शामिल हुईं। हिन्दुस्तान अनोखी डिजी क्लब के इस दूसरे डिजिटल आयोजन में अनोखियों ने प्रतिक्रियाएं, लाइक्स और सवालों के जरिए  आमने-सामने के आयोजन जैसा मस्ती-भरा माहौल बना दिया। हिन्दुस्तान अनोखी क्लब के फेसबुक पेज पर लाइव हुए इस वेबिनार का इस बार का थीम था ‘लॉकडाउन में मनोरंजन की बदलती परिभाषा।’ इसके तहत मनोरंजन से भरपूर शानदार धारावाहिकों का प्रसारण करने  वाले ज़ी टीवी के नए शो ‘कुर्बान हुआ’ के मुख्य कलाकार करण जोतवानी और प्रतिभा रांटा देश भर की अनोखियों से रू-ब-रू हुए।

   

डिजी क्लब के इस उत्सव में अभिनेता करण और प्रतिभा ने लॉकडाउन के दौरान किए गए अपने मनोरंजन के तरीकों के बारे में तो बताया ही, ज़ी टीवी के माध्यम से भरपूर मनोरंजन लाने के लिए इसकी शूटिंग के अनुभवों को भी साझा किया। ‘कुर्बान हुआ’ में नील की भूमिका निभा रहे करण ने बताया,‘काम करने का जुनून था, जिसके लिए हमने महामारी के इस माहौल में भी शूटिंग के लिए खुद को तैयार कर लिया। इसके लिए मानसिक तौर से खुद को तैयार करने की जरूरत थी, क्योंकि हमें पूरी सावधानी भी बरतनी थी और ‘कुर्बान हुआ’ की शूटिंग भी करनी थी।’

भाई बहन के रिश्ते को बेहद पसंद करने वाले करण ने कहा कि इस धारावाहिक में भी नील अपनी बहन से इतना प्यार करता है कि इस साल की बंधवाई राखी को अगले साल तक पहने रहता है। प्रतिभा ने कहा कि रक्षा बंधन भाई-भाई का ही नहीं, बल्कि बहन-बहन का भी त्योहार है।

 

बनीं राखी की मिठाइयां

राखी के मौके के लिए यहां शेफ नेहा लखानी और अक्षय धोपटकर ने अनेक मीठे व्यंजन बनाने के तरीके सिखाए और उनमें जरूरत के अनुसार बदलाव के टिप्स भी दिए। नेहा ने चॉकलेटी कुकीज बनाना सिखाया, जिसमें अनोखियों ने खूब दिलचस्पी दिखाई। अक्षय ने रक्षा बंधन के लिए बेसन के लड्डू बनाना सिखाया। प्रतिभा ने कहा कि वह तो मिठाई खाती भी खूब हैं, लेकिन उसके असर को कम करने के लिए उन्हें उतना ही वर्कआउट करना पड़ता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें