Hindi Newsराजस्थान न्यूज़yellow alert of severe cold along with dense fog in many parts of rajasthan

राजस्थान में कोहरा ढाएगा कहर; भीषण ठंड का ऑरेंज अलर्ट, बारिश की भी चेतावनी

Rajasthan Mausam: मौसम विभाग ने राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे के साथ भीषण ठंड पड़ने का यलो और कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। किन जिलों में कोहरे के साथ दिखेगा कड़ाके की ठंड का डबल अटैक इस रिपोर्ट में जानें…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 31 Dec 2024 04:12 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान में सबसे कम न्यूनतम तापमान गंगानगर में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खास तौर पर पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं शीत लहर की स्थिति देखी गई जबकि कुछ स्थानों पर घना से ज्यादा घना कोहरा देखा गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के अलग-अलग हिस्सों में भीषण ठंड पड़ने का यलो जबकि कुछ जगह के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

घने कोहरे का यलो अलर्ट, शीत लहर की भी चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ भागों में घना से ज्यादा घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। कहीं-कहीं शीत दिन, शीत लहर से अति शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़ और करौली में शीत दिन के साथ घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

अति शीत दिन के साथ घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

वहीं झुंझुनू जिले के अलग-अलग हिस्सों में अति शीत दिन के साथ ही घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जगहों पर शीत लहर भी चल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दिनों में सूबे के कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है। आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि 4 जनवरी से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है।

5 जनवरी को बारिश का अनुमान

इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में भी मौसम खराब होगा। इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 जनवरी को बीकानेर और जोधपर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है। इसके प्रभाव से 4 जनवरी से पंजाब, हरियाणा के साथ ही दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें