Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Woman raped in Baswa Dausa people tied her to a tree and beat her

दौसा के बसवा में महिला से किया दुष्कर्म, लोगों ने दी तालिबानी सजा; वीडियो वायरल

बसवा थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़िता बच्चों के साथ अंदर कमरे में सो रही थी। इस दौरान गांव का ही रहने वाला आरोपी युवक देर रात घर की दीवार कूदकर कमरे में घुस गया और डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 11:32 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी आधी रात को महिला के कमरे में घुस गया और वारदात को अंजाम दिया। शोर सुनकर घर के लोग जाग गए और आरोपी को पेड़ से बांधकर पिटाई की। पुलिस ने पीड़िता के पति की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बसवा थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम को पीड़िता के पति ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 18 सितंबर की देर रात वह अन्य परिजनों के साथ घर के बाहर सो रहा था। पत्नी बच्चों के साथ अंदर कमरे में सो रही थी। इस दौरान गांव का ही रहने वाला आरोपी युवक देर रात घर की दीवार कूदकर पत्नी के कमरे में घुस गया और डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के चिल्लाने पर अन्य परिजन जग गए और उन्होंने युवक को पकड़कर पेड़ से बांध दिया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाकर शांति भंग में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया था। थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि मामले में पीड़िता के पति की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें