Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Why MLA Balmukund Acharya Angry To See Veg Biryani Cart

वेज बिरयानी के ठेले पर 'जय श्री श्याम' लिखा देख क्यों तमतमा गए भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वेज बिरयानी के ठेले पर लिखी एक चीज देख शख्स से कहते हैं कि वह ऐसी चीज ना लिखें।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
वेज बिरयानी के ठेले पर 'जय श्री श्याम' लिखा देख क्यों तमतमा गए भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य

राजस्थान के विधायक बालमुकुंद आचार्य आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह वेज बिरयानी बेचने वाले एक शख्स पर ही भड़क पड़े। वजह थी बाबा श्याम की तस्वीर और 'जय श्री श्याम' जो उसने अपने ठेले पर लिख रखा था। उन्होंने बिरयानी को मुगलिया खाना बताकर बिरयानी वाले से अपील की कि वह बिरयानी के साथ बाबा श्याम का नाम ना लिखे।

वायरल हो रहे वीडियो में बालमुकुंद आचार्य ने कहा, मुगलिया फूड है मुगलिया। ये सनातन के देवता श्याम, इनका नाम यहां लिखना चाहिए क्या। इनकी तस्वीर यहां लगानी चाहिए क्या। आपको बिरयानी बेचनी है बेचो। लेकिन भगवान की फोटो के साथ बिरयानी मत बेचो। अब आप लिख दोगे श्याम चिकन। ये कोई बात नहीं। आप डायरेक्ट बिरयानी लिखो हमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन यह भगवान का नाम और फोटो मत लगाओ।

वहीं इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, आज सड़क किनारे एक फूड स्टॉल देखा, जिसका नाम हमारे पूज्य बाबा श्याम के नाम पर रखा गया था और उस पर भगवान की तस्वीर भी लगी हुई थी। यह देखकर मन अत्यंत आहत हुआ, क्योंकि हमारे देवी-देवताओं का नाम और स्वरूप इस प्रकार के कार्यों से जोड़ना न केवल अनुचित है, बल्कि आस्था का घोर अपमान भी है।

उन्होंने कहा, मैंने स्टॉल संचालक को शांतिपूर्वक , उन्हें समझाया कि व्यापार आपका अधिकार है, पर धर्म का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं। सनातन संस्कृति की मर्यादा बनी रहे — यही हमारा संकल्प है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें