Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Who will get the charge of Municipal Corporation Jaipur Heritage Mayor Munesh Gurjar These names are in the race

नगर निगम जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर का चार्ज किसे मिलेगा? रेस में ये नाम

  • नगर निगम जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर का हटना तय है। ऐसे में कार्यवाहक मेयर के लिए जोड़तोड़ तेज हो गई है। कुसुम या ललिता बन सकती हैं कार्यवाहक महापौर बन सकती है। जोड़तोड़ तेज हो गई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 02:46 PM
share Share

राजस्थान में मेयर मुनेश गुर्जर की कुर्सी खतरे में है। नगर निगम जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर और उनके पति सुशील गुर्जर के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दो सप्ताह का समय देते हुए मौखिक तौर पर चालान पेश करने के लिए कहा है। कुसुम या ललिता बन सकती हैं कार्यवाहक महापौर बन सकती है। जोड़तोड़ तेज हो गई है।

बता दें राजस्थान हाई कोर्ट ने मुनेश गुर्जर के खिलाफ चालान पेश करने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया। कोर्ट ने मुनेश गुर्जर के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी देने की रिकॉर्ड पर लेकर सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी। जस्टिस एनएस ढड्डा ने यह निर्देश सोमवार को सुधांशु सिंह ढिल्लन की याचिका पर दिया। सरकार ने जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर के ख़िलाफ़ अभियोजन स्वीकृति दे दी है। दो सप्ताह में हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर को निगम का पद छोड़ना पड़ सकता है। उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने हेरिटेज मेयर पर बड़ा बयान दिया है। झाबर सिंह खर्रा ने मुनेश गुर्जर के निलंबन पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जैसे ही एसीबी मेयर के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करेगी। उसके साथ ही मेयर को उनके पद से निलंबित कर दिया जाएगा। मुनेश गुर्जर को उनके पद से हटाने के बाद मौजूदा पार्षदों में से किसी एक को सरकार 60 दिन के लिए अस्थायी तौर पर मेयर का चार्ज सौंप देंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें