Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Western disturbance will spoil the weather in Rajasthan, may rain in these areas will increase cold

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ बिगाड़ेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में हो सकती है बारिश; बढ़ेगी ठंड

  • जयपुर सहित अनेक इलाकों में चल रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा रहा जबकि सबसे कम तापमान माउंट आबू में 4 डिग्री और फतेहपुर (सीकर) में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, राजस्थानFri, 20 Dec 2024 03:21 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच शुक्रवार को लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। इस दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि इस बीच दिसंबर के आखिरी सप्ताह में लोगों को सर्दी के साथ-साथ बारिश का सितम भी सहना पड़ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले सप्ताह राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही विभाग ने फिलहाल राज्य में सर्दी व शीतलहर का प्रकोप अभी जारी रहने का अनुमान जताया है।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23 से 24 दिसंबर को राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

इसके अलावा एक और पश्चिमी विक्षोभ 26 से 27 दिसंबर के बीच राज्य के कुछ भागों में सक्रिय हो सकता है। इस दौरान राज्य के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है। 25 दिसंबर को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान जबकि 26 और 27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने तथा शेखावटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीत लहर दर्ज होने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही 22 से 23 दिसंबर से पूर्वी हवाओं के प्रभाव से पुनः न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।

शुक्रवार सुबह तक के बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो इस दौरान राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा रहा जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 4 डिग्री और फतेहपुर (सीकर) में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में गुरुवार से चल रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है।

राज्य के प्रमुख शहरों का तापमान

शुक्रवार सुबह राज्य के प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो माउंट आबू में 4 डिग्री, अलवर में 5.6 डिग्री, संगरिया में 6.9 डिग्री, चुरू में 6.9 डिग्री, गंगानगर में 7.8 डिग्री, पाली में 7.8 डिग्री, पिलानी में 7.9 डिग्री, बीकानेर में 8.4 डिग्री, जैसलमेर में 8.5 डिग्री, बारां में 8.9 डिग्री, डबोक में 9.2 डिग्री, धौलपुर में 9.4 डिग्री, बाड़मेर में 9.8 डिग्री, टोंक में 9.9 डिग्री, कोटा में 9.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 10.5 डिग्री, अजमेर में 11.7 डिग्री, डूंगरपुर में 12.8 डिग्री, जोधपुर में 12.1 डिग्री, जालोर में 12.2 डिग्री और जयपुर में 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें