राजस्थान में मौसम की बेरुखी, कई जिलों में बौछारें पड़ने की चेतावनी, IMD का लेटेस्ट अपडेट
Rajasthan Mausam: राजस्थान में मौसम की बेरुखी के बीच IMD ने कई जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है। किन जिलों में होगी बारिश इस रिपोर्ट में जानें…
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम की बेरुखी सामने आ रही है। बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखी गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई जिलों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि राजस्थान में 23 अक्टूबर से मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कछ भागों में छिटपुट बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, चुरू, हनुमानगढ़, जालौर, नागौर और पाली जिलों के अलग अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है। इस दौरान कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश भी देखी जा सकती है।
बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। IMD के अनुसार, मंगलवार की सुबह तक सूबे में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 43 मिलीमीटर बारिश बनेड़ा (भीलवाड़ा) में रिकॉर्ड हुई।
एक दिन पहले ही राजस्थान के भरतपुर में आंधी बारिश से राजस्थान के भरतपुर मेले में भारी नुकसान हुआ था। मौसम की मार से श्री जसवंत प्रदर्शनी एव पशु मेला तहस नहस हो गया था। मेले में लगे विशालकाय झूले ताश के पत्तों की तरह धराशायी होकर जमींदोज हो गए थे। यही नहीं करीब 70 फीसदी दुकानों के टेंट फट गए या तेज अंधड़ में उड़ गए थे। तेज अंधड़, बरसात और ओलावृष्टि से दुकानों में रखा सामान भीग हो गया था। मेले में लगा सर्कस का टैंट भी उड़ गया था।