Hindi Newsराजस्थान न्यूज़wajid khan was living in ajmer rajasthan not in us police arrested

हमास-हिजबुल्लाह की बातें करने वाले वाजिद खान का अमेरिका नहीं अजमेर था ठिकाना

सोशल मीडिया पर हमास और हिजबुल्लाह की बातें करने वाले वाजिद खान की अजमेर पुलिस गहनता से जांच में जुटी है। अजमेर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके मोबाइल जब्त कर लिया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, अजमेरSat, 12 Oct 2024 09:37 AM
share Share

सोशल मीडिया पर हमास और हिजबुल्लाह की बातें करने वाले वाजिद खान की अजमेर पुलिस गहनता से जांच में जुटी है। अजमेर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस उसके मोबाइल और सोशल मीडिया हैंडल्स की जांच कर रही है। वाजिद खान अपना ठिकाना अमेरिका में बताता था, लेकिन वह अजमेर में ही मिला।

पुलिस ने बताया कि 24 साल वाजिद खान अजमेर का ही निवासी है। वह थाना गेगल के गांव गगवाना का रहने वाला है। उसे भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद उसे कोर्ट में भी पेश किया गया। अजमेर पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि आरोपी को कोर्ट से भविष्य में सदाचार के लिए पाबंद कराया गया है। उसका मोबाइल जब्त किया गया है। इसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

वाजिद खान ने अपने एक्स हैंडल पर बायो में खुद को अमेरिका में रहने वाला बताया था। वह खुद को अलजजीरा का पत्रकार बताता था। पिछले कुछ दिनों से कई सोशल मीडिया यूजर्स अजमेर पुलिस को टैग करते हुए वाजिद खान की शिकायत कर रहे थे। कुछ यूजर्स ने पुलिस को बताया कि वह अमेरिका में नहीं बल्कि अजमेर में रहता है और यहीं एक निजी कंपनी में काम करता है। वह सोशल मीडिया पर हमास और हिजबुल्लाह जैसे संगठन की बातों को आगे बढ़ाता है। उस पर अक्सर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप भी लगते रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें