Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़very heavy rain in these areas of rajasthan on 11 12 september imd weather update

राजस्थान के इन इलाकों में 11-12 को होगी बहुत जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने और क्या-क्या बताया

  • मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक की चौबीस घंटे की अवधि में पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, भाषाTue, 10 Sep 2024 09:09 AM
share Share

Rajasthan weather forecast: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। बीते चौबीस घंटे के दौरान दौसा और करौली सहित छह जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में भी कई जगह पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक की चौबीस घंटे की अवधि में पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान दौसा, करौली, सिरोही, डूंगरपुर, बारां व सवाई माधोपुर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है।

कोटा, उदयपुर संभाग में भारी बारिश की भविष्यवाणी

सबसे अधिक बारिश की बात की जाए तो फलोज (डूंगरपुर) में 100 मिलीमीटर, चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर) में 94 मिलीमीटर व रानीवाड़ा, जालौर में 59.0 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, एक नए दबाव क्षेत्र के प्रभाव से मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश होने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

11-12 को इन इलाकों में बहुत भारी बारिश

वहीं 11-12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसी तरह अगले तीन-चार दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

यह भी जानिए: क्षतिग्रस्त सड़कों की होगी मरम्मत: मंत्री गौतम कुमार दक

राजस्थान में कोटा जिले के प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा है कि मॉनसून का दौरा खत्म होने के साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं। बारिश का दौर खत्म होते ही पहली प्राथमिकता क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत होगी। राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर करना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए त्वरित गति से कार्य किए जा रहे हैं।

(वार्ता इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें