Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़very heavy rain alert in rajasthan monsoon activities continue rajasthan weather forecast imd update

राजस्थान के इन इलाकों में बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी, मॉनसून की गतिविधियां जारी

  • राजस्थान में एक-दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। आगामी 24 घंटों के दौरान जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, भाषा, जयपुरSun, 8 Sep 2024 07:42 AM
share Share

Rajasthan weather forecast: मॉनसून की सक्रियता के चलते बीते चौबीस घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर इलाकों और पश्चिमी भाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार, इस दौरान अलवर, भरतपुर, करौली, सिरोही, झालावाड़, बूंदी, बारां और टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है।

इन इलाकों में बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी

जयपुर केंद्र के प्रवक्ता के मुताबिक, राज्य में एक-दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। आगामी 24 घंटों के दौरान जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अधिकारी के अनुसार, नौ सितंबर से पश्चिमी राजस्थान में और 10 सितंबर से पूर्वी राजस्थान में भारी वर्षा की गतिविधियां कम हो जाएंगी। 

कहां कितनी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश अलवर के कठूमर में 11 सेंटीमीटर व पश्चिमी राजस्थान के पाली के सोजत में 4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान देवली (टोंक) और बहरोड़ में 9 सेंटीमीटर, रूपबास (भरतपुर) और मंडावर (अलवर) में 8 सेमी, कामां (भरतपुर), माउंट आबू (सिरोही), पाटन (बूंदी), मालाखेड़ा (अलवर) और बारां में 7 सेमी बारिश हुई, जबकि कई अन्य स्थानों पर इस अवधि के दौरान 7 सेमी से कम बारिश हुई।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को लबालब हुए टोंक स्थित बिसलपुर बांध के दूसरे दिन छह गेट खोलकर 72 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के गेट संख्या सात से बारह तक छह गेट दो मीटर तक खोलकर 72 हजार 120 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इसी तरह प्रदेश के अलवर जिले कठूमर, सिरोही के माउंटआबू, झालावाड़ के सुनेल एवं टोंक के देवली में भी भारी बरसात हुई। प्रदेश में अब तक 613.21 मिलीमीटर बरसात हो हो चुकी जो सामान्य से 60.62 प्रतिशत अधिक हैं।

(वार्ता इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें