महिला सरपंच ने लूट ली महफिल, मुस्कुराईं टीना डाबी; वीडियो वायरल

  • मंच पर पहुंचने के बाद जालीपा की महिला सरपंचम सोनू कंवर ने जैसे ही अंग्रेजी में बोलना शुरू किया, उनकी भाषा पर पकड़ और प्रवाह को देखकर आईएएस टीना डाबी समेत हर कोई हैरान रह गया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 01:32 PM
share Share

Tina Dabi IAS Viral Video: राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। इसमें आईएएस टीना डाबी एक महिला सरपंच को अंग्रेजी में भाषण देते हुए देखकर हैरान नजर आ रही हैं। बाड़मेर के जालीपा की महिला सरपंच का नाम सोनू कंवर बताया जा रहा है। उन्होंने राजपूती पोशाक पहनी हुई है और घूंघट भी ओढ़ा हुआ है। महिला सरपंच सोनू कंवर एक सभा को संबोधित करने के लिए मंच के पास पहुंचीं और अंग्रेजी भाषा में फ्लुएंट भाषण देने लगीं।

मंच पर पहुंचने के बाद जालीपा की महिला सरपंचम सोनू कंवर ने जैसे ही अंग्रेजी में बोलना शुरू किया, उनकी भाषा पर पकड़ और प्रवाह को देखकर आईएएस टीना डाबी समेत हर कोई हैरान रह गया। महिला ने अपना भाषण शुरू करते समय आईएएस टीना डाबी का वेलकम भी अंग्रेजी में किया। उन्होंने कहा- मुझे इस दिन का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है। सबसे पहले, मैं हमारी कलेक्टर टीना मैडम का स्वागत करती हूं। इतना सुनते ही आईएएस टीना डाबी मुस्कुराने लगी। 

महिला सरपंच ने जैसे ही अपना भाषण खत्म किया। वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। खुद टीना डाबी ने भी महिला सरपंच की तारीफ करने के लिए ताली बजाई।

आईएएस टीना डाबी हाल ही में मैटरनिटी लीव से वापस आई हैं और इस बार उन्हें बाड़मेर जिले की कमान सौंपी गई है। टीना डाबी पब्लिक डीलिंग पर फोकस करती हैं। वह अपने जिले की जनता से मिलती-जुलती रहती हैं। इससे पहले टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर थीं। इस दौरान टीना डाबी ने पाक विस्थापितों के लिए सराहनीय कार्य किए थे। भजनलाल सरकार ने इस बार उन्हें बाड़मेर का जिला कलेक्टर बनाया है। जबकि टीना डाबी के पति प्रदीप के गवांडे को जालौर का कलेक्टर बनाया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें