Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Union Minister Gajendra Singh Shekhawat targeted officers for negligence

गजेंद्र सिंह शेखावत बोले-अफसर नहीं सुने तो, पैरासिटामोल देकर बुखार उतारना जरूरी

  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता से यह कहने की जुरत करे कि तुमसे जो हो सके कर लेना तो इसे बदलने की जरूरत है। उस अधिकारी का ताव (बुखार) उतारने के लिए पेरासिटामोल की गोली जरूर देने की जरूरत है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 09:10 AM
share Share

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी अगर कोई तहसीलदार या अधिकारी भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता से लेकर सीनियर कार्यकर्ता को यह कहने की जुरत करे कि तुमसे जो हो सके कर लेना तो इसे बदलने की जरूरत है। उस अधिकारी का ताव (बुखार) उतारने के लिए पेरासिटामोल की गोली जरूर देने की जरूरत है।

शुक्रवार रात लोहावत के भीकम कोर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शेखावत ने कहा कि राज्य में पिछली सरकार के दौरान पांच साल जिस तरह माफिया का राज रहा। अब प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रगति के मंत्र को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी सरकार के पास साढ़े चार साल का समय है। इसलिए डबल इंजन की सरकार विकास का नया आयाम स्थापित करेगी।

शेखावत ने कहा कि जिस तरह जनता ने लगातार तीसरी बार उन पर भरोसा जताया है, उस भरोसे और उम्मीद को टूटने नहीं दिया जाएगा। भजनलाल सरकार राजस्थान के विकास के लिए कटिबद्ध है। इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सहित अनेक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

केंद्र सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री का दायित्व मिलने के बाद सड़क मार्ग से पोकरण रामदेवरा के लिए रवाना हुए। ओसियां, भीकम कोर, हरलाया लोहावात सहित अनेक स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों से मुलाकात की। स्वागत अभिनन्दन के लिए सभी का आभार जताया। फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, जिला अध्यक्ष मनोहर पालीवाल भी उपास्थित रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें