Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Udaipur News 5 people died after trolley hits car in Udaipur

राजस्थान के उदयपुर में ट्रॉले ने कार को टक्कर मारी, 5 दोस्तों की मौके पर ही मौत

  • उदयपुर में ट्रॉले ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। मृतकों में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा भी था। हादसा रात गुरुवार करीब 12 बजे सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में हुआ। पुलिस ने ट्रॉले को जब्त कर लिया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 08:24 AM
share Share

उदयपुर में ट्रॉले ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। मृतकों में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा भी था। हादसा रात गुरुवार करीब 12 बजे सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में हुआ। पुलिस ने ट्रॉले को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड से आ रही कार की डंपर से टकरा गई। कार सवार युवकों की पहचान देलवाड़ा राजसमंद निवासी हिम्मत खटीक, बेदला निवासी पंकज नगारची, खारोल कॉलोनी निवासी गोपाल नगारची, और सीसारमा निवासी गौरव जीनगर के रूप में हुई है। एक अन्य युवकी की पहचान नहीं हो सकी है। मृतकों में हेड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है।

मरने वाले सभी कम उम्र के थे, उनकी उम्र बीस से पच्चीस साल के बीच है। हादसा सुखेर थाना इलाके में हुआ है। सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में गुरुवार की देर रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे देलवाड़ा राजसमंद से आ रही एक कार अंबेरी से देबारी की ओर रॉन्ग साइड में जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई।

पुलिस के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण कार का रॉन्ग साइड में चला जाना बताया जा रहा है। इसके अलावा रात का समय और ढलान वाली सड़क भी हादसे का कारण बन सकती है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि कार चालक इतनी तेजी से क्यों चला रहा था और रॉन्ग साइड में क्यों जा रहा था। कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें