Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Two bikes turned into fireballs after colliding with each other in Rajasthan, two died

राजस्थान में आपस में टकराते ही आग का गोला बनी दो मोटरसाइकिलें, हादसे में दो युवकों की मौत

  • पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद दोनों बाइक्स में आग लग गई जिससे श्रवण भील (24) की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल स्वरूपाराम की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

Sourabh Jain भाषा, बालोतरा, राजस्थानWed, 4 Dec 2024 12:26 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के बालोतरा जिले के गिडा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को हुए भयानक सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसके बाद इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान जान गई।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए गिडा थाना के थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि जाजवा गांव में दो बाइक की आमने-सामने की भिडंत में एक युवक जिंदा जल गया, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक के सिर में चोट लगी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को श्रवण भील (24) बाइक पर सवार होकर गिडा से अपने गांव जा रहा था जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार स्वरूपाराम सुथार (35)अपनी पत्नी भूरी देवी के साथ जाजवा से गिड़ा की तरफ जा रहा था।

देवाराम ने बताया कि हादसे के बाद दोनों बाइक्स में आग लग गई जिससे श्रवण भील (24) की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल स्वरूपाराम की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि स्वरूपाराम के साथ मोटरसाइकिल सवार उसकी पत्नी को कोई चोट नहीं आई।

देवाराम ने बताया कि शवों को अस्पताल भिजवाया गया है और बुधवार सुबह दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें