Hindi Newsराजस्थान न्यूज़train hits big stones placed on indore kota railway track and narrowly escaped derail

इंदौर-कोटा रूट पर फिर ट्रेन डिरेल करने की साजिश! भारी पत्थरों से टकराई इंटरसिटी एक्सप्रेस

कोटा रेल मंडल में एक बार फिर ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक पर रखे गए भारी भरकम पत्थरों से टकरा गई।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, कोटाTue, 29 Oct 2024 05:11 PM
share Share

कोटा रेल मंडल में एक बार फिर ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि इंदौर-कोटा रेलवे ट्रैक पर काफी संख्या में भारी भरकम पत्थर रखे गए थे। इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन इन पत्थरों से टकरा गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। चालक ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को कंट्रोल कर लिया जिससे गाड़ी डिरेल होने बच गई। रेलवे अधिकारियों ने इस घटना को लेकर अंता थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस भी संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही है।

चालक ने स्टेशन मास्टर को दी सूचना

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद चालक नीचे उतरा। उसने देखा कि काफी संख्या में रेलवे ट्रैक पर बडे़-बडे़ पत्थर रखे हुए थे। कई पत्थर ट्रेन की टक्कर से टूट भी गए थे। ट्रेन को रोकने के बाद लोको पायलट ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद कोटा रेल मंडल की आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे इंजीनियर टीमें मौके पर पहुंचीं।

ट्रैक पर खड़ी रही ट्रेन

बताया जाता है कि इस घटना के बाद ट्रेन कुछ समय तक ट्रैक पर खड़ी रही। चालक ने पत्थरों को ट्रैक से हटाया फिर ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए आरपीएफ, जीआरपीएफ और अंता पुलिस समेत कोटा मंडल अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। रेलवे की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। डीएसपी सोजीलाल मीणा ने बताया कि घटना की जांच जारी है।

दो माह पहले भी इसी ट्रैक पर रखा था स्क्रैप

बता दें कि दो महीने पहले भी इसी ट्रैक पर एक और साजिश हुई थी। कोटा रेल मंडल के छबड़ा रेलवे स्टेशन के पास 30 अगस्त को अज्ञात शख्स ने मोटरसाइकिल का स्क्रैप रेलवे ट्रैक पर रख दिया था। इससे मालगाड़ी टकरा गई थी। इस घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद एक आरोपी गजराज कंजर को गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि आरोपी कबाड़ से मोटरसाइकिल का स्क्रैप लेकर ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन आ गई। ट्रेन को आता देख वह स्क्रैप ट्रैक पर रखकर फरार हो गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें