Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Trailer crushes car moving ahead in Sikar, Rajasthan, 4 people killed

राजस्थान की सीकर में आगे चल रही कार को ट्रेलर ने कुचला, 4 लोगों की मौत

राजस्थान की सीकर जिले के रींगस में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। आगे चल रही कार को ट्रेलर ने कुचल दिया। इससे 4 लोगों की दबने से मौत हो गई है। नेशनल हाइवे 52 पर हादसा हुआ। हाइवे से गुजर रहा एक ट्रेलर एकदम से अनियंत्रित होकर पलट गया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 01:48 PM
share Share

राजस्थान की सीकर जिले के रींगस में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। आगे चल रही कार को ट्रेलर ने कुचल दिया। इससे 4 लोगों की दबने से मौत हो गई है। नेशनल हाइवे 52 पर हादसा हुआ। हाइवे से गुजर रहा एक ट्रेलर एकदम से अनियंत्रित होकर पलट गया और सामने से आ रही कार पर जा गिरा, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से पिचक गई। इस दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया।

रींगस थाना अधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़ ने बताया कि कार में सवार चार लोग सीकर से जयपुर जा रहे थे. रींगस के पास कार के आगे अचानक आवारा पशु आ गए, जिससे कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इतने में पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रेलर का बैलेंस बिगड़ गया और वो कार के ऊपर जा गिर गयाय़ इससे कार पिचक गई। कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

चारों शवों को रींगस के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. रींगस थाना अधिकारी ने बताया कि झुंझुनू के बगड़ निवासी राजकुमार मीणा (45) अपनी मां संज्या देवी मीणा (60) को डॉक्टर को दिखाने के लिए जयपुर जा रहे थे। कार में उनकी बेटी अर्चना मीणा (22) और एक अन्य व्यक्ति आजाद (40) सवार था। ट्रेलर और कार दोनों जयपुर की ओर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद नेशनल हाइवे पर दोनों तरफ सीमेंट से भरे कट्टे बिखर गए। इससे दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रेलर को हटवाया दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें