Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Today on Rakshabandhan, free travel for sisters and daughters in Rajasthan Roadways

आज रक्षाबंधन पर राजस्थान रोडवेज में बहन-बेटियों को फ्री यात्रा, ऐसे उठाएं लाभ

  • राजस्थान में आज 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर सरकारी रोडवेज बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगे। 1 दिन के लिए नि:शुल्क सुविधा रहेगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 07:48 AM
share Share

राजस्थान में आज 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर सरकारी रोडवेज बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगे। 1 दिन के लिए नि:शुल्क सुविधा रहेगी।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस निर्णय से बालिकाओं और महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वॉल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) में राजस्थान राज्य की सीमा में निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को निशुल्क बस सुविधा के व्यय का पुनर्भरण राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क यात्रा पुनर्भरण मद में उपलब्ध प्रावधान में से किया जाएगा।

रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी गई है। वातानुकूलित, वॉल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में यात्रा फ्री नहीं होगी। राजस्थान की सीमा में ही निशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा। राजस्थान से बाहर जाने के लिए टिकट चार्ज देना पड़ेगा। 18 अगस्त रात 12:00 से 19 अगस्त रात 11:59 बजे तक महिलाओं और बालिकाओं के लिए रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा रहेगी।

रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज की बसों में ज्यादा भीड़ रहती है। महिलाएं अपने पीहर जाने के लिए अलसुबह से ही सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंचती है, जहां पर लंबी कतारें भी देखने को मिलती है। ऐसे में रोडवेज प्रशासन की ओर से महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है, ताकि महिलाओं को लाइन में खड़े रहकर परेशान नहीं होना पड़े। रोडवेज बसों में बैठाने के लिए अलग से कर्मचारी लगाए गए हैं, ताकि सुव्यवस्थित तरीके से महिला यात्रियों को बसों में बैठाया जा सके। रक्षाबंधन के दिन परिचालक बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा टिकट जारी करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें