Hindi Newsराजस्थान न्यूज़tina dabi raids barmer spa center boys girls in custody

टीना डाबी ने अचानक स्पा सेंटर पर मार दिया छापा, लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

राजस्थान के बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सफाई अभियान में जुटीं कलेक्टर टीना डाबी ने अचानक शहर के एक स्पा सेंटर पर छापा मार दिया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, बाड़मेरWed, 9 Oct 2024 03:33 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सफाई अभियान में जुटीं कलेक्टर टीना डाबी ने अचानक शहर के एक स्पा सेंटर पर छापा मार दिया। इस दौरान वहां से 4 लड़कियों और दो लड़कों को पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। डाबी के स्पा सेंटर में पहुंचते ही भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नवो बाड़मेर अभियान के तहत शहर के चौहटन चौराहे से चामुंडा चौराहे तक सफाई अभियान चलाया जा रहा था। नेशनल हाईवे 68 के किनारे जैसे ही प्रशासनिक अधिकारी चामुंडा चौराहे के पास पहुंचे। अचानक एक स्पा सेंटर के संचालक ने हड़बड़ाकर दरवाजा बंद कर दिया। यह देखकर कलेक्टर को शक हुआ तो अधिकारियों के साथ वह स्पा सेंटर पर पहुंच गई। उन्होंने दरवाजा खोलने को कहा लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

काफी देर तक जब संचालक ने दरवाजा नहीं खोला तो गेट तोड़कर अधिकारी अंदर पहुंचे। इसके बाद स्पा सेंटर में लड़के-लड़कियां इधर-उधर भागने लगे। लड़कियों ने अपना चेहरा तौलिए से ढंक लिया तो एक लड़की फूट-फूटकर रोने लगी। स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों से 6 लड़के-लड़कियां पकड़े गए। पुलिस इन्हें कोतवाली ले गई।

गौरतलब है कि शहर के लोग अक्सर स्पा सेंटर में देह व्यापार का आरोप लगाकर इन्हें बंद करने की मांग कर चुके हैं। कुछ मौकों पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है। हाल ही में बाड़मेर की कलेक्टर बनीं टीना डाबी ने जिस तरह सक्रियता से काम करना शुरू किया है, उसकी खूब चर्चा होती है। हाल ही में उन्होंने गंदगी को लेकर एक दुकानदार को फटकार लगाई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें