Hindi Newsराजस्थान न्यूज़tiger lift a boy in rajasthan when he was returning from temple with mother

राजस्थान में भयावह घटना, मंदिर से दर्शन कर मां के साथ लौट रहे 6 साल के मासूम को उठा ले गया बाघ

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर से एक भयावह घटना सामने आई है। दोपहर करीब 3 बजे मंदिर में दर्शन कर मां के साथ लौट रहे 6 साल के मासूम बच्चे को एक बाघ उठाकर जंगल की ओर भाग गया। इस घटना से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, सवाई माधोपुरWed, 16 April 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में भयावह घटना, मंदिर से दर्शन कर मां के साथ लौट रहे 6 साल के मासूम को उठा ले गया बाघ

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर से एक भयावह घटना सामने आई है। दोपहर करीब 3 बजे मंदिर में दर्शन कर मां के साथ लौट रहे 6 साल के मासूम बच्चे को एक बाघ उठाकर जंगल की ओर भाग गया। इस घटना से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि बच्चे की मौत हो चुकी है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह कुछ अन्य श्रद्धालुओं के साथ दर्शन कर लौट रहे थे। अचानक जंगल से एक बाघ निकला और भीड़ के बीच से एक छोटे बच्चे को उठाकर जंगल की ओर ले गया। बच्चा अपनी मां के साथ मंदिर आया हुआ था। लोगों ने जोर-जोर से शोर मचाया, लेकिन बाघ नहीं रुका।

टाइगर ने बच्चे की गर्दन पर रख रखा था पंजा

वन विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई और बाघ की तलाश शुरू की। अधिकारियों के अनुसार, टाइगर फिलहाल जंगल के भीतर एक स्थान पर बैठा था और उसने बच्चे की गर्दन पर पंजा रख रखा था। यह स्थिति अत्यंत संवेदनशील थी। टीम ने किसी भी जल्दबाजी से बचते बेहद सतर्कता से रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया, लेकिन मासूम की मौत हो चुकी थी।

मंदिर के सभी रास्ते बंद, श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक

घटना के बाद त्रिनेत्र गणेश मंदिर की ओर जाने वाले सभी मार्गों को फिलहाल बंद कर दिया गया है। हमला अमराई वन क्षेत्र में हुआ, जिसे अब हाई अलर्ट पर रखा गया है। श्रद्धालुओं और आम लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है।

इलाके में फैली दहशत, लोगों में रोष और भय

इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। लोग इस बात को लेकर भी नाराज हैं कि एक संरक्षित वन क्षेत्र से इस तरह बाघ का बाहर आ जाना, श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें