Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Thieves stole 50 tolas of gold from the house owner played such a trick that the miscreants threw the jewellery at home

चोरों ने घर से उड़ाया 50 तोला सोना, मालकिन ने चली ऐसी चाल कि जेवरात लॉन में फेंक गए बदमाश

मकान मालकिन ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई और एक ऐसी तरकीब निकाली जिसकी बदौलत 15 दिन बाद चोर खुद ही चोरी हुए जेवरात घर के लॉन में फेंककर भाग गए।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 11 Nov 2024 04:01 PM
share Share

चोरी की हुई चीजें अक्सर हम लोगों को वापस नहीं मिल पाती है। चोरी का सामान अगर सोना (जेवरात) है तो फिर वापस मिलने की संभावना और भी कम हो जाती हैं, लेकिन राजस्थान के जयपुर से एक रोचक खबर सामने आई है। यहां के एक घर से 50 तोला सोना गायब हुआ। मकान मालकिन ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई और एक ऐसी तरकीब निकाली जिसकी बदौलत 15 दिन बाद चोर खुद ही चोरी हुए जेवरात घर के लॉन में फेंककर भाग गए। आइए जानते हैं कि आखिर मालकिन ने ऐसी क्या तरकीब निकली कि चोर खुद ही जेवरात फेंककर चले गए।

महिला अधिकारी के घर से गायब हुए जेवरात

घटना जयपुर के ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल में पब्लिकेशन ऑफिसर के घर घटी थी। चोरों ने करीब 50 तोला सोने की ज्वेलरी घर से सफाया कर दी। घटना के वक्त डॉ अमृत कौर घर में मौजूद नही थीं। लौटीं तो सामान बिखरा देख दंग रह गईं। सोना के साथ-साथ अलमारी में रखी 50 हजार नकदी भी गायब थी। उन्होंने तुरंत गांधी नगर थाना पुलिस को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई।

मालकिन की चाल से ऐसे वापस मिले जेवरात

पुलिस छानबीन में जुट गई। शक के आधार पर पुलिस ने ओटीएस में साफ-सफाई करने वाले तीन लोगों को थाने लाई और पूछताछ शुरू की। पुलिस ने मालकिन को भी बुलाया और पहचान और शक होने की बात पूछी गई। इस बीच मालकिन ने कह दिया कि मैं तंत्र-मंत्र के जरिए सबकुछ जान चुकी हूं कि किन लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो उसका चेहरा भी जानती हैं। इसके बाद पुलिस ने तीनों लोगों को छोड़ दिया।

15 तोला सोना मिलना अभी भी बाकी

लेकिन फिर चोरी के करीब 15 दिन बाद उनके घर के लॉन में एक सफेद पर्स डला मिला। उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसमें ज्वेलरी थी। उन्होंने देखा तो करीब 35 तोला का सामान था। बाकी का बचा 15 तोला सोना अभी भी गायब था। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद उन्हीं तीनों लोगों से एक बार फिर पूछताछ करने की बात कही गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें