Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़There will be holidays in Kota and Bharatpur for 5 consecutive days, banks and schools will remain closed

कोटा और भरतपुर में लगातार 5 दिन आएंगी छुट्टियां, बैंक और स्कूल रहेंगे बंद

  • राजस्थान के कोटा और भरतपुर में लगातार 5 दिन छुट्टियां आएंगी। इस दौरान स्कूल और शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी। कोटा में बैंकों में भी 13 से 16 सितंबर तक अवकाश रहेगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 09:37 AM
share Share

राजस्थान के कोटा और भरतपुर में लगातार 5 दिन छुट्टियां आएंगी। इस दौरान स्कूल और शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी। कोटा में बैंकों में भी 13 से 16 सितंबर तक अवकाश रहेगा। आने वाले दिनों में रामदेव जयंती, तेजा दशमी, द्वितीय शनिवार, रविवार इसके बाद सोमवार को ईद मिलादुन्नबी और मंगलवार को कोटा में गणेश चतुर्थी पर जिला कलेक्टर की ओर से अवकाश रहेगा। ऐसे में कोटा में 13 से 17 सितंबर तक लगातार छुट्टी जैसा माहौल रहेगा। 

भरतपुर में इस प्रकार रहेगा अवकाश

दूसरी तरफ भरतपुर में 12 और 14 सितंबर को अवकाश कर दिया गया है। इसकी सूचना जारी की गई है। 13 सितंबर को पहले ही अवकाश है। 14 के बाद 15 सितंबर को रविवार है। 16 सितंबर को फिर से सरकारी अवकाश है। उसके बाद 17 सितंबर से स्कूल खुलेंगे। हालांकि, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ को यथावत जाना होगा।

कोटा में इस प्रकार रहेगा अवकाश

13 सितंबर रामदेव जयंती, तेजा दशमी और खेजड़ली शहीद दिवस है। इस दिन सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस दिन बैंक, कोर्ट और सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे। 14 सितंबर: द्वितीय शनिवार होने से अधिकांश सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा। दूसरी तरफ बैंकों व न्यायालयों में सेकंड सैटरडे होने से कैलेंडर के अनुसार वहां भी छुट्टी रहेगी। कई निजी स्कूल भी शनिवार का अवकाश रखते हैं, ऐसे में वहां भी पढ़ाई नहीं होगी।

15 सितंबर: रविवार होने से सभी सरकारी दफ्तर, न्यायालय, बैंक और स्कूल से लेकर सभी शिक्षण संस्थाएं पूरी तरह बंद रहेगी। 16 सितंबर: ईद मिलादुन्नबी होने से सभी सरकारी दफ्तर, न्यायालय, बैंक और स्कूल से लेकर सभी शिक्षण संस्थाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। 17 सितंबर: अनंत चतुर्दशी पर कोटा में जिला कलेक्टर की तरफ से अवकाश घोषित किया हुआ है। इस दिन कोटा में अनंत चतुर्दशी की विशाल शोभायात्रा निकलती है। स्कूल—कॉलेज और जिले के सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें