Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Theft exposed in mobile shop in Jaipur phones worth Rs 1.5 crore recovered

जयपुर में मोबाइल शॉप में चोरी का पर्दाफाश, डेढ़ करोड़ के फोन बरामद; पकड़ में ऐसे आए

पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार चोरी करने वाले व एक चोरी का माल खरीदने वाला है। आरोपी इस सामान को बांग्लादेश में बेचने की तैयारी में थे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 05:25 PM
share Share

राजस्थान की राजधानी जयपुर के जवाहर नगर इलाके में मोबाइल शॉप से हुई करोड़ों की चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार चोरी करने वाले व एक चोरी का माल खरीदने वाला है। आरोपी इस सामान को बांग्लादेश में बेचने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही इन्हें दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से डेढ़ करोड़ के 74 नए आईफोन, 10 आईपैड, 13 रियलमी फोन समेत अन्य मोबाइल और सामान बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही 3.85 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। वारदात के दौरान उपयोग में ली गई कार को जब्त किया गया है।

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि ये आरोपी इंदौर निवासी सफान खान और रामभरोसे पटेल, देवास के जतिन हाड़ा और राजेश उर्फ खन्ना तथा मुंबई निवासी समीर अहमद शेख हैं। 6 नवंबर को सुबह जवाहर नगर थाना इलाके में पंचवटी सर्किल के पास मोबाइल की दुकान से चोरी की वारदात हुई थी। बदमाशों ने करीब 120 आईफोन, 150 अन्य फोन, आईपैड, मैकबुक समेत करीब 1.80 करोड़ रुपए का सामान चोरी किया था। पुलिस ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप और डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में स्पेशल टीमों का गठन किया था।

पुलिस की टीम ने करीब 1000 किलोमीटर की दूरी तय ​की. 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. देवास, इंदौर, उज्जैन, मुंबई से प्राप्त सूचनाओं को एकत्र किया और 1000 से ज्यादा कॉल डिटेल्स का विश्लेषण किया। साइबर टूल्स और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई गई। इसके बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। ये आरोपी इंदौर निवासी सफान खान और रामभरोसे पटेल, देवास के जतिन हाड़ा और राजेश उर्फ खन्ना तथा मुंबई निवासी समीर अहमद शेख हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें