जयपुर में मोबाइल शॉप में चोरी का पर्दाफाश, डेढ़ करोड़ के फोन बरामद; पकड़ में ऐसे आए
पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार चोरी करने वाले व एक चोरी का माल खरीदने वाला है। आरोपी इस सामान को बांग्लादेश में बेचने की तैयारी में थे।
राजस्थान की राजधानी जयपुर के जवाहर नगर इलाके में मोबाइल शॉप से हुई करोड़ों की चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार चोरी करने वाले व एक चोरी का माल खरीदने वाला है। आरोपी इस सामान को बांग्लादेश में बेचने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही इन्हें दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से डेढ़ करोड़ के 74 नए आईफोन, 10 आईपैड, 13 रियलमी फोन समेत अन्य मोबाइल और सामान बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही 3.85 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। वारदात के दौरान उपयोग में ली गई कार को जब्त किया गया है।
जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि ये आरोपी इंदौर निवासी सफान खान और रामभरोसे पटेल, देवास के जतिन हाड़ा और राजेश उर्फ खन्ना तथा मुंबई निवासी समीर अहमद शेख हैं। 6 नवंबर को सुबह जवाहर नगर थाना इलाके में पंचवटी सर्किल के पास मोबाइल की दुकान से चोरी की वारदात हुई थी। बदमाशों ने करीब 120 आईफोन, 150 अन्य फोन, आईपैड, मैकबुक समेत करीब 1.80 करोड़ रुपए का सामान चोरी किया था। पुलिस ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप और डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में स्पेशल टीमों का गठन किया था।
पुलिस की टीम ने करीब 1000 किलोमीटर की दूरी तय की. 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. देवास, इंदौर, उज्जैन, मुंबई से प्राप्त सूचनाओं को एकत्र किया और 1000 से ज्यादा कॉल डिटेल्स का विश्लेषण किया। साइबर टूल्स और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई गई। इसके बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। ये आरोपी इंदौर निवासी सफान खान और रामभरोसे पटेल, देवास के जतिन हाड़ा और राजेश उर्फ खन्ना तथा मुंबई निवासी समीर अहमद शेख हैं।