कैलाश खेर के कार्यक्रम में युवक को थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल गिरी गाज
- राजस्थान के अजमेर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में 14 नवंबर को बॉलीवुड नाइट में कैलाश खेर के कार्यक्रम के दौरान एक महिला कांस्टेबल द्वारा युवक को थप्पड़ मारने के मामले में महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
राजस्थान के अजमेर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में 14 नवंबर को बॉलीवुड नाइट में कैलाश खेर के कार्यक्रम के दौरान एक महिला कांस्टेबल द्वारा युवक को थप्पड़ मारने के मामले में महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जबकि एक और मामले में एएसपी के गनमैन की सरकारी पिस्टल और कारतूस गायब होने पर एसपी वन्दिता राणा ने गनमैन को निलबिंत कर दिया है। यह मामला प्रदेश के चीफ सेकेट्री सुधांश पंत तक जा पहुंचा और उन्होंने अजमेर कलेक्टर लोक बंधु से मामले की रिपोर्ट तलब की। इस मामले में कांस्टेबल सुनीता चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। महिला कांस्टेबल सुनीता चौधरी अजमेर के क्लॉक टावर थाने में तैनाती थीष
एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि युवक को थप्पड़ मारने के मामले में वीडियो की जांच के बाद महिला कांस्टेबल सुनीता को लाइन हाजिर किया गया है। आईजी कार्यालय में एएसपी विजय सांखला के गनमैन सुरेश देवंदा को लापरवाही के मामले में निलंबित किया गया है। दोनों ही प्रकरण में विभागीय जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पुष्कर मेले में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। प्रशासन ने भी बड़ी संख्या में वीआईपी कार्ड वितरित किए थे। कार्यक्रम में पीछे लगी कुर्सियों पर वीआईपी की बैठने की व्यवस्था थी, जबकि उसके पीछे बल्लियां लगाई गई थी और उसके बाद से आम लोगों के कार्यक्रम देखने की व्यवस्था थी। इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठी एक महिला कांस्टेबल एक युवक को थप्पड़ मार देती है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था।