Hindi Newsराजस्थान न्यूज़The woman constable who slapped the young man at Kailash Kher program in Pushkar Fair is present in the line

कैलाश खेर के कार्यक्रम में युवक को थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल गिरी गाज

  • राजस्थान के अजमेर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में 14 नवंबर को बॉलीवुड नाइट में कैलाश खेर के कार्यक्रम के दौरान एक महिला कांस्टेबल द्वारा युवक को थप्पड़ मारने के मामले में महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 05:20 PM
share Share

राजस्थान के अजमेर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में 14 नवंबर को बॉलीवुड नाइट में कैलाश खेर के कार्यक्रम के दौरान एक महिला कांस्टेबल द्वारा युवक को थप्पड़ मारने के मामले में महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जबकि एक और मामले में एएसपी के गनमैन की सरकारी पिस्टल और कारतूस गायब होने पर एसपी वन्दिता राणा ने गनमैन को निलबिंत कर दिया है। यह मामला प्रदेश के चीफ सेकेट्री सुधांश पंत तक जा पहुंचा और उन्होंने अजमेर कलेक्टर लोक बंधु से मामले की रिपोर्ट तलब की। इस मामले में कांस्टेबल सुनीता चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। महिला कांस्टेबल सुनीता चौधरी अजमेर के क्लॉक टावर थाने में तैनाती थीष

एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि युवक को थप्पड़ मारने के मामले में वीडियो की जांच के बाद महिला कांस्टेबल सुनीता को लाइन हाजिर किया गया है। आईजी कार्यालय में एएसपी विजय सांखला के गनमैन सुरेश देवंदा को लापरवाही के मामले में निलंबित किया गया है। दोनों ही प्रकरण में विभागीय जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पुष्कर मेले में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। प्रशासन ने भी बड़ी संख्या में वीआईपी कार्ड वितरित किए थे। कार्यक्रम में पीछे लगी कुर्सियों पर वीआईपी की बैठने की व्यवस्था थी, जबकि उसके पीछे बल्लियां लगाई गई थी और उसके बाद से आम लोगों के कार्यक्रम देखने की व्यवस्था थी। इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठी एक महिला कांस्टेबल एक युवक को थप्पड़ मार देती है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें