Hindi Newsराजस्थान न्यूज़The Sabarmati Report is now tax free in Rajasthan too who are the other 3 BJP ruled states

राजस्थान में भी टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, अन्य 3 बीजेपी शासित राज्य कौन

राजस्थान में 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री कर दिया गया है। यह फिल्म साल 2002 के दौरान गुजरात में हुए दंगों पर आधारित है। इसमें गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बारे में बताया गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 20 Nov 2024 05:54 PM
share Share

राजस्थान में 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री कर दिया गया है। यह फिल्म साल 2002 के दौरान गुजरात में हुए दंगों पर आधारित है। इसमें गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बारे में बताया गया है। अभिनेता विक्रांत मैसी द्वारा अभिनीत इस फ़िल्म को कर-मुक्त दर्जा देने वाले तीन अन्य भाजपा शासित राज्य; हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश हैं। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा हमारी सरकार ने राजस्थान में फ़िल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को कर-मुक्त करने का सार्थक निर्णय लिया है।

सीएम शर्मा ने क्या कहा

उन्होंने कहा यह फिल्म इतिहास के उस भयावह कालखंड को यथार्थ रूप से दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का प्रयास किया। यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावी ढंग से उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित भ्रामक और झूठे आख्यानों का खंडन भी करती है।"

द साबरमती रिपोर्ट की कहानी

धीरज सरना द्वारा निर्देशित यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और इसमें राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसका निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स ने किया है। 27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में आग लगा दिए जाने से 59 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज़्यादातर कारसेवक थे। इस घटना के बाद गुजरात में बड़े पैमाने पर दंगे भड़क उठे थे।

विवाद को लेकर दावे और आरोप

गुजरात पुलिस ने आग लगाने के लिए मुस्लिम भीड़ को दोषी ठहराया था, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के तहत रेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच आयोग ने दावा किया था कि यह एक दुर्घटना थी। हालाँकि, अदालतों ने पुलिस द्वारा आरोप-पत्र दायर करने वाले कई आरोपियों को दोषी ठहराया, जिससे पुलिस के आरोप मान्य हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें