अनाथ बच्ची ने रोते-बिलखते सुनाई बुआ की हैवानियत, जख्म देख हैरान रह गया पूरा स्कूल
राजस्थान के बीकानेर में एक बच्ची ने रोते-बिलखते अपने साथ हो रही हैवानियत की आपबीती सुनाई तो पूरा स्कूल सकते में आ गया। बच्ची ने जब बताया कि उसकी बुआ उसके साथ कैसा बरताव करती हैं तो यह सुनकर लोगों के होश उड़ गए।
9 साल की बच्ची स्कूल पहुंची। क्लास में पढ़ने बैठी तो सिसकियां बंद ही नहीं हुईं। सिसकियां धीरे-धीरे रोने की तेज आवाज में बदल गईं। टीचर ने बच्ची से रोने का कारण पूछा तो जो पता लगा उसे सुनकर-देखकर सारा स्कूल दंग रह गया। यह घटना राजस्थान के बीकानेर की है। लूणकरणसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली बच्ची ने अपने साथ घट रही हैवानियत के बारे में बताया तो सबके रौंगटे खड़े हो गए।
बताया जा रहा है कि जब बच्ची स्कूल पहुंची तो क्लास में पढ़ने के दौरान सिसक सिसक कर रोने लगी। टीचर ने रोने का कारण पूछा तो बच्ची ने बताया कि उसकी बुआ उसके साथ मार-पीट करती है। टीचर ने बात को प्रधानाचार्य तक पहुंचाया। तब बात का खुलासा हुआ कि बच्ची के साथ उसकी बुआ बर्बरता भरा व्यवहार कर रही है।
बच्ची ने रोते हुए बताया कि उन्होंने उसकी गर्म चिमटे से पिटाई की। इस कारण उसके शरीर पर कई जगह जलने के निशान पड़ गए थे। जले हुए निशान देखकर टीचर दंग रह गए। बच्ची ने बताया कि उसके माता-पिता काफी समय पहले मर गए थे। इसलिए वो अब अपनी बुआ के साथ रहती है। मगर बुआ उसके साथ रोजाना गलत व्यवहार करती हैं।
फिलहाल स्कूल वाले बच्ची को अस्पताल लेकर गए और उसका इलाज करा रहे हैं। स्कूल की तरफ से बच्ची की बुआ के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। बताया गया कि शरीर के हर हिस्से में दागने-जलने के निशान हैं। बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन के अधिकारियों की देख-रेख में कर दिया गया है। इसी के साथ आगे की कार्रवाई के लिए बच्ची को बाल कल्याण समिती के सामने पेश किया जाएगा।
स्कूल की प्रधानाचार्या सरस्वती देवी ने ही आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। फिलहाल आरोपी शांति देवी सोनी के खिलाफ बाल शोषण के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कानूनी आधार पर उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि बच्ची के साथ लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से वह बेहद डरी हुई है।