राजस्थान में चढ़ा पारा, जीरो चेतावनी के बीच मिली बूंदा-बांदी की आहट, जानिए जयपुर का हाल
राजस्थान में मौसम में गर्माहट आई है। मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन कुछ इलाकों में आने वाले दिनों में बारिश होने का अनुमान लगाया है।
आज राजस्थान में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है। ऐसा ही अनुमान कल के लिए लगाया गया है। राज्य में सबसे ज्यादा तामपामन बीकानेर में 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं न्यूयनत तापमान डबोक हवाई अड्डा में 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अनुमान लगाा है कि आज पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान दोनों हिस्सों में बारिश की संभावना नहीं है। वहीं आने वाली पांच और छह तारीख को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभागमें कहीं-कहीं बारिश होनें की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने तीन अक्टूबर से लेकर सात अक्टूबर तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के किसी भी जिला में मौसम को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की है।
आने वाले दिनों यहां हो सकती है बारिश
सात तारीख से लेकर नौ तारीख तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इन हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया गया है। सात अक्टूबर को पूर्वी राजस्थान के जयपुर संभाग में कहीं कहीं बारिश की संभावना बन रही है। वहीं इसी दिन पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। आठ अक्टूबर को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। इसी दिन पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, जोधपुर संभाग में मौसम महरबान हो सकते हैं।
आने वाले दिनों में जयपुर शहर का मौसम
तीन और चार अक्टूबर को जयपुर शहर में आसमान मुख्यता साफ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 37 तो वहीं कम से कम 26 तक गिरने का अनुमान लगाया गया है। वहीं पांच, छह और सात तारीश को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तीनों दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। इसके साथ ही अधिकतम और निम्नतम तापमान में मामूली सी गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके अगले दो दिन यानी आठ और नौ तारीख को बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की-फुल्की बारिश की संभावना बनती दिखाई पड़ रही है। बूंदा-बांदी से तापमान में बीते दिनों के मुकाबले गिरावट देखी जा सकती है।