Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Teen bacche hindu sacche Pravin Togadia start new campaign in jodhpur

‘3 बच्चे हिंदू सच्चे’; प्रवीण तोगड़िया ने जोधपुर में छेड़ी नई मुहिम

राजस्थान के जोधपुर में अपने प्रवास के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने एक नई और चटपटी बहस को जन्म दे दिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
‘3 बच्चे हिंदू सच्चे’; प्रवीण तोगड़िया ने जोधपुर में छेड़ी नई मुहिम

राजस्थान के जोधपुर में अपने प्रवास के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने एक नई और चटपटी बहस को जन्म दे दिया है। जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने की मांग को लेकर उन्होंने साफ कहा कि अगर सरकार सबके लिए दो बच्चों का कानून लागू नहीं करती है, तो उनका संगठन ‘तीन बच्चे हिंदू सच्चे’ का अभियान जोर-शोर से चलाएगा। तोगड़िया ने यह बयान देते हुए बताया कि इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है और इसे गांव-गांव, शहर-शहर पहुंचाया जाएगा।

तोगड़िया यहीं नहीं रुके। उन्होंने बताया कि हाल ही में आयोजित महाकुंभ में उनके संगठन ने भव्य स्तर पर सेवा कार्य किए। उन्होंने बताया कि हमारे चार संगठनों के हजारों कार्यकर्ताओं ने 14 जगहों पर भंडारा लगाया, जो 24 घंटे डेढ़ महीने तक चला। इनमें करीब सवा करोड़ लोगों को भोजन कराया गया। 40 टन चावल, 30,000 किलो चाय पत्ती, 25,000 किलो नमक जैसी भारी मात्रा में सामग्री का उपयोग किया गया। रहने की व्यवस्था के तहत 9 एकड़ में दो स्थानों पर 200 टेंट लगाए गए, जिससे 25,000 लोगों को रुकने की सुविधा मिली।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन और टेलीफोनिक रजिस्ट्रेशन के जरिये करीब 5 लाख लोगों को मुफ्त ठहरने की सुविधा दी गई। इसके अलावा, हिंदू हेल्पलाइन के जरिये अन्य सेवाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं।

एक और अहम पहल का जिक्र करते हुए तोगड़िया ने कहा कि हर गांव-शहर में हर मंगल और शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 30,000 से अधिक हनुमान चालीसा पाठ हो चुके हैं और लक्ष्य एक साल में एक लाख पाठ करने का है। इसके साथ ही हर गांव में ‘हिंदू डेवलपमेंट ऑफिसर’ नियुक्त किए जा रहे हैं, जो सामाजिक सेवा कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।

इन सेवाओं में गरीबों को मुफ्त अनाज, मुफ्त डॉक्टर-एडवोकेट, स्वास्थ्य जांच, महिलाओं की सुरक्षा, बच्चों की शिक्षा और स्वरोजगार की ट्रेनिंग जैसी योजनाएं शामिल हैं।

प्रवीण तोगड़िया के इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल तो मचा दी है। अब देखना यह होगा कि सरकार उनकी इस चुनौती का क्या जवाब देती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें