Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Teacher burnt by petrol dies in Rajasthan University, was admitted in SMS Hospital

राजस्थान यूनिवर्सिटी में पेट्रोल से जले शिक्षक की मौत, SMS हाॅस्पिटल में था भर्ती

  • राजस्थान विवि में 21 नवंबर को जले थर्ड ग्रेड शिक्षक की शनिवार सुबल एसएमएस हाॅस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दौसा निवासी ऋतिक मल्होत्रा दो दिन से अस्पताल में भर्ती था।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 12:04 PM
share Share

राजस्थान विवि में 21 नवंबर को जले थर्ड ग्रेड शिक्षक की शनिवार सुबल एसएमएस हाॅस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। ऋतिक मल्होत्रा दो दिन से अस्पताल में भर्ती था। आग लगने के बाद इधर-उधर दौड़ रहा था। कैंपल में खेल रहे बच्चों ने इसकी जानकारी दी थी। गंभीर हालात में उसे राजधानी जयपुर के एसएमएस हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वह लगभग 85 प्रतिशत झुलस गया था।

फिलहाल आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक खुद को आग लगाने वाला छात्र जयपुर के बस्सी इलाके का बताया जा रहा है। ऋतिक मल्होत्रा राजस्थान यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में पढ़ता था। फिलहाल ग्रेड थर्ड टीचर है और परसों ही पीटीआई के लिए जॉइनिंग होने वाली थी।

एसीपी (गांधी नगर) नारायण लाल बाजिया ने बताया कि बड़वा निवासी ऋतिक मल्होत्रा (28) पुत्र रामस्वरुप वर्तमान में थर्ड ग्रेड शिक्षक खारवालों की ढाणी बांसखोह में कार्यरत था। अभी उनका सिलेक्शन शारीरिक शिक्षक फर्स्ट ग्रेड में हो गया था जिसकी काउंसलिंग कराने अजमेर गया था। काउंसलिंग करा वह वापस बुधवार की रात जयपुर लौट आए। जयपुर में वह अभी वर्तमान समय में अरावली हॉस्टल में रह रहा था।

ड्रामा डिपार्टमेंट की प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि करीब एक बजे विभाग में आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर वह बाहर आई। एक युवक आग की लपटों से घिरा हुआ था। यह देख उन्होंने छात्रों को बुलवा लिया और उसके उपर दरी और पानी डाला। किसी तरह आग बुझाकर युवक को एसएमएस अस्पताल भिजवाया।

जिस समय युवक आग की लपटों से घिरा हुआ था। उस दौरान साथ आई युवती ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। आग बुझाते समय युवती के बाल जल गए और मुंह के पास आग बुझाते समय झुलस गई। यह युवती कौन थी पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें