Hindi Newsराजस्थान न्यूज़surya namaskar will be performed in all schools of rajasthan on monday

एक साथ सूर्य नमस्कार कर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, राजस्थान के स्कूलों में आज बड़ा आयोजन

Surya Namaskar in Rajasthan School: राजस्थान के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में सुबह नौ बजे एक साथ सूर्य नमस्कार रखा गया है। सभी विद्यालयों में विद्यार्थी, शिक्षक और आमजन सोमवार को एक साथ ‘सूर्य नमस्कार’ करेंगे।

Krishna Bihari Singh भाषा, जयपुरMon, 3 Feb 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
एक साथ सूर्य नमस्कार कर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, राजस्थान के स्कूलों में आज बड़ा आयोजन

राजस्थान सोमवार को सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस पर एक बार फिर कीर्तिमान रचने की कोशिश करेगा। पूरे प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चे, टीचर्स और आम लोग एक साथ सूर्य नमस्कार कर योग अपना कर स्वस्थ्य जीवन का संदेश देंगे। इस आयोजन के जरिए राजस्थान पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड कायम करने की कोशिश भी करेगा।

एक साथ सूर्य नमस्कार

पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के सभी विद्यालयों में विद्यार्थी, शिक्षक और आमजन सोमवार को एक साथ सूर्य नमस्कार करेंगे। यहां एसएमएस स्टेडियम के फुटबॉल मैदान में होने वाले कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सभी लोगों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। एक प्रवक्ता के अनुसार, राज्य के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में सुबह नौ बजे एक साथ सूर्य नमस्कार रखा गया है।

पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया बनाने की तैयारी

राजस्थान की नजर इस बार पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड कायम करने पर है। पिछली बार आयोजन में 78,974 विद्यालयों के 1.33 करोड़ विद्यार्थियों ने भाग लिया था। मंत्री के निर्देशानुसार इस बार कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को भी सूर्य नमस्कार का भागीदार बनाया जाएगा।

एक हफ्ते पहले से अभ्यास

छोटे बच्चों को यथा शक्ति सूर्य नमस्कार के दो से तीन चरण ही कराए जाएंगे। अन्य सभी इसके 10 चरण करेंगे। इसके लिए राज्य के सभी विद्यालयों में एक सप्ताह पहले से ही सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया जा रहा है। बीमार या ऐसे विद्यार्थी या शिक्षक या अभिभावक, जो हाल में किसी शल्य प्रक्रिया से गुजरे हों, वे इसका हिस्सा नहीं होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें