Hindi Newsराजस्थान न्यूज़youth stabbed to death in Pratapgarh district angry people jam highway in rajasthan

घर के बाहर युवक की चाकू गोद कर हत्या, मर्डर के बाद तनाव और हाईवे जाम; पुलिस बल तैनात

इस वारदात को लेकर प्रतापगढ़ के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि  शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखा गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Nishant Nandan पीटीआई, प्रतापगढ़Tue, 25 June 2024 03:21 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक की चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी गई है। वारदात खेरोत गांव की है। पुलिस ने मंगलवार को इस वारदात की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इस हत्याकांड से गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर दिया। मृतक युवक का नाम घनश्याम प्रजापत बताया जा रहा है। उप पुलिस अधीक्षक हेरांब जोशी ने कहा, 'घनश्याम प्रजापत को जय सिंह और तीन अन्य लोगों ने उसके घर के बाहर चाकू से गोद दिया।'

इस मर्डर के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने प्रतापगढ़-रतलाम हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि  शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखा गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। हाईवे से प्रदर्शनकारियों को भी हटा दिया गया है। पुलिस ने बताया है कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले बदमाश शराब तस्करी के मामलों से जुड़े हुए हैं। कहा जा रहा है कि सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे। हत्या के बाद सभी वहां से फरार हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि इस हत्याकांड से नाराज लोगों ने जहाजपुर फंटे पर एक शराब ठेके को आग के हवाले कर दिया। लोगों ने टायर जला कर सड़क पर प्रदर्शन किया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को ज्ञापन सौंप आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें