Hindi Newsराजस्थान न्यूज़woman rejects men with government jobs marries pick-up driver left home rajasthan interesting news

सरकारी नौकरी वाला लड़का ठुकराकर पिकअप ड्राइवर से कर ली शादी, घर तक छोड़ दिया

राजस्थान के चुरू जिले में 24 वर्षीय युवती ने पिक-अप ड्राइवर से शादी करने के लिए सरकारी नौकरी वाले लड़के को ठुकरा दिया। लड़की ने घर भागकर शादी की और फिर सुरक्षा मांगने SP ऑफिस पहुंच गई।

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 18 July 2023 11:27 AM
share Share
Follow Us on

मिडिल क्लास फैमिली में लड़की की शादी के लिए मां-बाप की नजरों में सबसे योग्य वर 'सरकारी नौकरी वाला लड़का' होता है। ऐसे में सरकारी नौकरी वाले लड़कों की शादी का प्रस्ताव ठुकरा पाना किसी भी लड़की के लिए नामुमकिन होता है। इसके पीछे नौकरी की सुरक्षा और कई सारे कारण होते हैं। लेकिन राजस्थान के चुरू से अजब गजब मामला सामने आया है। 24 साल की युवती ने सरकारी नौकरी वाले लड़के को ठुकराकर पिक-अप ड्राइवर से शादी कर ली। इतना ही नहीं इसके बाद घर भी छोड़कर चली गई। लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके घर वाले  उसकी जबरन शादी गवर्नमेंट जॉब वाले लड़के से करना चाह रहे थे। 

युवती पार्वती शर्मा ने अपने आठ साल पुराने रिश्ते को बचाने के लिए 7 जुलाई को अपना घर छोड़ दिया और उसी दिन तारानगर के एक मंदिर में योगेन्द्र से शादी कर ली। पार्वती ने कहा कि उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि उनके परिवार ने योगेंद्र से शादी कराने से इंकार कर दिया था। उसने दावा किया कि उसके परिवार वाले जबरन उसकी शादी किसी नौकरी पेशा से करना चाह रहे थे। 

घर से भागकर योगेन्द्र से शादी के बाद पार्वती चुरू पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंची। उसने एसपी से सुरक्षा की मांग की है और घर वालों से जान का खतरा और हॉनर किलिंग की आशंका जाहिर की है। हालांकि उसके घर छोड़ने के बाद उसके परिवार ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें