Hindi Newsराजस्थान न्यूज़why police puts an award of 50 paisa on a criminal in Jhunjhunu because his rank is very low

क्यों एक बदमाश पर 50 पैसे का इनाम, पुलिस ने बताई 'औकात' वाली दिलचस्प वजह

पुलिस अक्सर अपराधी को पकड़ने के लिये एक हजार, पांच हजार, 11 हजार या इससे अधिक राशि के इनाम की घोषणा करती है, लेकिन झुंझुनू पुलिस अधीक्षक ने सिर्फ 50 पैसे का इनाम घोषित किया है। इसकी वजह दिलचस्प है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, झुंझुनूTue, 13 Feb 2024 03:53 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में पुलिस ने एक बदमाश के सिर पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने इस गुंडे पर 50 पैसे का इनाम क्यों घोषित किया है इसकी वजह काफी चौंकाने वाली है। राजस्थान में झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक ने एक नया प्रयोग करते हुए एक बदमाश को पकड़ने पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया है। जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र वश्रिोई का कहना है कि अपराधी को उसकी औकात बताने के लिए 50 पैसे का इनाम घोषित किया गया है। 

अपराधी पर मात्र 50 पैसे का इनाम रखकर समाज में यह संदेश देना चाहते है कि तुम्हारी औकात 50 पैसे की ही है। पुलिस अक्सर अपराधी को पकड़ने के लिये एक हजार, पांच हजार, 11 हजार या इससे अधिक राशि के इनाम की घोषणा करती है, लेकिन झुंझुनू पुलिस अधीक्षक ने सिर्फ 50 पैसे का इनाम घोषित किया है।

जिले के सिंघाना थाने का फरार आरोपी योगेश उर्फ योगी पर यह राशि घोषित की है। आरोपी योगेश पर सिंघाना थाने में आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है। योगेश के खिलाफ सिंघाना थाने में दो मामले दर्ज हैं। वह करीब एक साल से फरार चल रहा है। पुलिस काफी प्रयास के बाद भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।

पुलिस के मुताबिक, एक क्रिमिनल अनिल कुमार से पूछताछ के दौरान पिछले साल योगेश का नाम सामने आया था। पुलिस ने अजय कुमार को सिंघाना इलाके से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि योगेश उसे हथियार सप्लाई करता था। सिंघाना थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर विक्रम सिंह ने कहा कि इसके बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए योगेश के खिलाफ केस दर्ज किया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें