Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Weather Update: Heavy rain in Jaipur Alwar and Dausa

जयपुर में सड़कें पर तैरनी लगी गाड़ियां, दुकानों में घुसा पानी ; अलवर में भारी बारिश

राजस्थान में बादल छाए हुए है। राजधानी जयपुर समेत अलवर में भारी बारिश हुए है। बुधवार देर शाम को राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश हुई। झमाझम बारिश से जयपुर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 4 July 2024 06:57 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में बादल छाए हुए है। राजधानी जयपुर समेत अलवर में भारी बारिश हुए है। बुधवार देर शाम को राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश हुई। झमाझम बारिश से जयपुर की सड़कें भी पानी से लबालब हो गईं। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य के दक्षिणी भागों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी वर्षा और कहीं-कहीं भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है। राज्य के उत्तरी-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश डूंगरपुर धंबोला में 132 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 17 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

जयपुर में झमाझम बारिश होने से सड़कें जलमग्न हो गई। नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर के नालों की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर किए गए दावों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है। जयपुर में सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगह पर नालियों का पानी भी उफन कर सड़कों पर बहता हुआ नजर आया।

बारिश होने से चांदपोल बाजार में दुकानों के अंदर तक पानी चला गया, जिससे सभी व्यापारियों को नुकसान हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि अगर इसी तरह बारिश दो-तीन घंटे और आ जाए तो किसी व्यापारी का कोई सामान नही बचेगा। लोगों ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी से अपील की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करें।  पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है। सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 32.0 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आज से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 

आगामी दो-तीन दिन जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी 48 घंटों के दौरान कुछ भागों में मेघगर्जन और तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें