Hindi Newsराजस्थान न्यूज़weather latest news: Monsoon may return to Rajasthan from October 1 expect good rain

राजस्थान में एक अक्टूबर से फिर लौट सकता है मानसून, अच्छी बारिश की उम्मीद

राजस्थान में भले ही मानसून की रफ्तार थम गई हो, लेकिन अभी प्रदेश में बारिश की संभावनाएं बरकरार है। बताया जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की वापसी का समय करीब है। लिहाजा राजस्थान में बारिश की...

Arun Binjola एजेंसी , जयपुरSun, 27 Sep 2020 04:18 PM
share Share

राजस्थान में भले ही मानसून की रफ्तार थम गई हो, लेकिन अभी प्रदेश में बारिश की संभावनाएं बरकरार है। बताया जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की वापसी का समय करीब है। लिहाजा राजस्थान में बारिश की उम्मीदें दिखाई दे रही है। निजी मौसम एजेंसी 'स्काईमेट वेदर' ने पूर्वानुमान जताया है कि पश्चिमी राजस्थान से एक अक्टूबर से मॉनसून की वापसी हो सकती है। इसके मुताबिक, उत्तर भारत के बड़े हिस्से से सात अक्टूबर तक मॉनसून की वापसी की पूरी संभावनाएं हैं। आपको बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा है कि राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में बारिश की संभावनाएं है। 

मौसम विज्ञान के जानकारों की मानें तो देशभर में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की वापसी राजस्थान से होते हुए ही होगी। वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून एक बार फिर सक्रिय हो सकता है, लिहाजा एक अक्टूबर से राजस्थान  और हरियाणा के अलावा उत्तर भारत के बड़े हिस्से से सात अक्टूबर तक मॉनसून वापसी कर सकता है।

प्रदेश में हालांकि सावन में बारिश की रफ्तार धीमी रही, लेकिन अगस्त माह य़ानी भादों में बदरा लगातार प्रदेश को भिगोते रहे। लिहाजा पूरे अगस्त के अलावा सिंतबर माह में भी पहले पखवाड़े में अच्छी बारिश दर्ज की गई। आपको बता दें कि एक जून से लेकर दस सितम्बर तक ही पूरे राजस्थान में 13 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें