Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Was caught copying 9 years ago now sentenced to two years in jail

9 साल पहले नकल करते पकड़ा गया था, अब मिली दो साल जेल की सजा

राजस्थान में झुंझुनू जिले के चिड़ावा में एलएलबी परीक्षा के दौरान नकल के एक मामले में नौ साल बाद न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए महेंद्रगढ़ हरियाणा निवासी दीपक चौधरी को दो साल के कारावास की सजा सुनाई है।

Vishva Gaurav एजेंसी, झुंझुनू।Sun, 24 July 2022 10:24 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में झुंझुनू जिले के चिड़ावा में एलएलबी परीक्षा के दौरान नकल के एक मामले में नौ साल बाद न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए परीक्षार्थी को दो साल के कारावास की सजा सुनाई है। चिड़ावा मुंसिफ न्यायिक मैजिस्ट्रेट (एमजेएम) नीतू रानी ने फैसला सुनाते हुए नकल के आरोपी को दो साल के कारावास एवं एक हजार रुपये के आर्थिक दंड से दंडित किया है। 

मामले के अनुसार महेंद्रगढ़ हरियाणा निवासी दीपक चौधरी झुंझुनू के चिड़ावा में 14 जून 2013 को एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा देने आया था। कॉलेज प्रतिनिधि डूंगरमल द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि कॉन्स्टट्यिूशन लॉ के पेपर के लिए आरोपी परीक्षार्थी ने उत्तर पुस्तिका लेने के बाद स्वयं द्वारा साथ लाए गए कागज से नकल करना शुरू कर दिया। शिक्षक द्वारा पकड़े जाने पर आरोपी नकल सामग्री के कागज का एक हिस्सा फाड़ कर खा गया और केंद्र से भागने लगा। जिसे पकड़ कर मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

एक हजार का जुर्माना भी लगा
धारा 306 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत दर्ज हुए मुकदमे में राज्य सरकार की ओर से पैरवी कर रहे सहायक अभियोज अधिकारी राकेश शर्मा ने तर्क दिया कि वर्तमान परिस्थितियों में परीक्षा के दौरान नकल एवं नकल गिरोह की रोकथाम अति आवश्यक है। मामले में दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद न्यायालय ने आरोपी को दो वर्ष की सजा और एक हजार रुपये के आर्थिक दंड की सजा सुनाई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें