Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Villagers surrounded the Excise Department team in Dausa demonstration at the police station

दौसा में आबकारी विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेरा, थाने पर प्रदर्शन; ऐसे हुआ विवाद

राजस्थान के दौसा जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गए आबकारी विभाग की टीम को महंगा पड़ गया। स्थानीय ग्रामीणों ने आबकारी विभाग की गाड़ी की घेर लिया। जमकर बवाल।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 4 Aug 2024 02:56 PM
share Share

राजस्थान के दौसा जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गए आबकारी विभाग की टीम को महंगा पड़ गया। स्थानीय ग्रामीणों ने आबकारी विभाग की गाड़ी की घेर लिया और नारेबाजी की। मामला जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र के आलुदा गांव का है। मामले को लेकर जब आबकारी अधिकारी राजकार्य में बाधा पहुंचाने की एफआईआर दर्ज कराने पापड़दा थाने पहुंचे, तो इसकी सूचना पुलिस ने ही ग्रामीणों को दे दी। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पापड़दा थाने पर जमा हो गए। ऐसे में काफी समझाइश के बाद आबकारी विभाग और ग्रामीणों ने सुलह हुई।

उल्लेखनीय है कि शनिवार देर शाम को आबकारी अधिकारी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आलुदा पहुंचे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पापड़दा थाना क्षेत्र के आलुदा में लोग अवैध देशी शराब का धंधा करते हैं इसको लेकर आबकारी विभाग की टीम यहां आती रहती है, लेकिन शनिवार को विभागीय अधिकारियों ने एक निर्दोष युवक को अवैध शराब के धंधे में लिप्त बताते हुए पकड़ रखा था। जिसका हमने विरोध किया। 

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को थाने पर बुलाया

इस मामले में जब आबकारी विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के खिलाफ राजकार्य में मामला दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे तो खुद थाना प्रभारी ने इसकी सूचना ग्रामीणों को देकर उन्हें थाने बुला लिया। जिसके चलते देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीण पापड़दा थाने पर एकत्रित हो गए। इस दौरान काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाइश करवा दी है। इस संबंध में किसी भी पक्ष कि ओर से मामला दर्ज नहीं हुआ है।

ऐसे हुआ विवाद

पीड़ित रोशन लाल बिलोनिया ने बताया कि मैं कस्बे में अंडे की धकेल लगाता हूं। शनिवार देर शाम को अंडे की धकेल पर ही बैठा था। तभी सरकारी गाड़ी से आए आबकारी अधिकारी द्वारा मेरे ऊपर अवैध शराब का धंधा करने का आरोप लगाते हुए धमकाकर सरकारी गाड़ी में बैठा दिया था। इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों और पीड़ित युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आबकारी अधिकारी की गाड़ी को घेर लिया। जमकर नारेबाजी करने लगे। साथ ही आबकारी अधिकारियों की ओर से गाड़ी में बैठाए गए युवक को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें