Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Udaipur kanhaiyalal murder case nia send Riyaz Attari and Ghaus to Ajmer High Security Jail after some enquiry

कन्हैयालाल हत्याकांड : NIA ने टेलर की दुकान, वीडियो बनाने की जगह की करवाई तस्दीक, दोनों आरोपी हाई सिक्योरिटी जेल भेज गए

दोनों आरोपियों को उदयपुर से जयपुर ले जाया गया, जहां उनसे और पूछताछ की गई। इस दौरान ही दोनों ने हत्या के बाद अपना प्लान ए और बी के बारे में एनआईए को बताया था। कई जानकारियां दोनों ने दी हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, उदयपुरWed, 21 Sep 2022 07:58 AM
share Share

उदयपुर के कन्हैयालाल जघन्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी कट्टरपंथी मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद को एनआईए ने फिर अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में भेज दिया है। उदयपुर तस्दीक कराने के बाद से ही दोनों आरोपी एनआईए की कस्टडी में थे। पूछताछ में दोनों ने अपना प्लान ए और बी का जिक्र किया था। एनआईए की टीम दोनों आरोपियों को घटना स्थल की तस्दीक करवाने के लिए उदयपुर लाई थी। टीम ने दोनों आरोपियों को कन्हैयालाल टेलर की दुकान की तस्दीक करवाई थी। इसके अलावा उन जगहों की भी तस्दीक करवाई गई थी, जहां हत्या के बाद वे गए थे। इनमें वीडियो बनाना, कपड़े बदलना और पकड़े जाने वाली जगह की तस्दीक की गई।

सूत्रों का कहना है कि तब से ही दोनों आरोपी एनआईए की कस्टडी में थे। दोनों आरोपियों को उदयपुर से जयपुर ले जाया गया, जहां उनसे और पूछताछ की गई। इस दौरान ही दोनों ने हत्या के बाद अपना प्लान ए और बी के बारे में एनआईए को बताया था। अब एनआईए ने दोनों आरोपियों को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में जमा करवा दिया है।

आपको बता दें कि गत 28 जून को कट्‌टरपंथी मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद ने उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल तेली की हत्या गला रेत कर हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्होंने वीडियो जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी थी। यह हत्या भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी का समर्थन करने को लेकर की गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें