Hindi Newsराजस्थान न्यूज़udaipur Kanhaiyalal killers Riyaz Attari and Ghaus mohammad pleading to meet wife in front on nia rajasthan

कन्हैयालाल हत्याकांड: पत्नी से मिलने के लिए गिड़गिड़ा रहे रियाज और गौस, परिवार का कोई सदस्य मिलने नहीं आया

उदयपुर में 24 घंटे ठहरने के दौरान गौस मोहम्मद व रियाज ने अपने परिवार वालों को बुलाने या उनसे मुलाकात के लिए घर ले जाने के लिए अधिकारियों से आग्रह किया था। लेकिन NIA ने ऐसा नहीं किया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, उदयपुरThu, 22 Sep 2022 10:53 AM
share Share

गुनाहों का हिसाब-किताब हो रहा है। इस बीच जेल में बंद यह दोनों मुख्य आरोपी अपने परिवार वालों से मिलने को बेताब हैं, लेकिन परिवार का कोई सदस्य उनसे मिलने नहीं पहुंचा है। मोहम्मद रियाज अपनी पत्नी से मिलने के लिए एनआईए अधिकारियों से मिन्नतें मांग रहा है। इस बात का खुलासा तब भी हुआ जब दोनों आरोपियों को घटना स्थल पर तस्दीक के लिए लाया गया था। दोनों ने परिवार वालों से मुलाकात करवाने के बारे में कहा था।

दोनों ही आरोपियों को एनआईए की टीम 16 सितंबर को उदयपुर लेकर आई थीं। इसके बाद भी उनसे दो दिनों तक जयपुर में पूछताछ की गई। उदयपुर में 24 घंटे ठहरने के दौरान गौस मोहम्मद व रियाज ने अपने परिवार वालों को बुलाने या उनसे मुलाकात के लिए घर ले जाने के लिए अधिकारियों से आग्रह किया था। लेकिन सुरक्षा व जांच को देखते हुए आरोपियों को उनके परिवार वालों से मुलाकात नहीं करवाई गई। अब दोनों ही आरोपी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं। दोनों को अलग अलग बैरक में रखा गया है।

आज होगी बाकी के सात अभियुक्तों की पेशी

जयपुर एनआईए कोर्ट में गुरुवार को बाकी के सात अभियुक्तों की पेशी है। शाम तक उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालंकि, 19 सितंबर को पेशी थी, लेकिन मुल्जिमों को पेश नहीं किया गया। संभावना यह जताई जा रही है कि आज इन सभी सात अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इनके परिवार वालों को भी कोर्ट में उपस्थित होने के लिए 19 सितंबर से पहले कहा गया था।

आपको बता दें कि गत 28 जून को कट्‌टरपंथी मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद ने उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल तेली की हत्या गला रेत कर हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्होंने वीडियो जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी थी। यह हत्या भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी का समर्थन करने को लेकर की गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें