Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Udaipur Double Murder The dead body of a young man and woman was found without clothes in the forest the private part of the boy was cut

उदयपुर डबल मर्डर: जंगल में बिना कपड़ों के मिली युवक-युवती की लाश, कटा था लड़के का प्राइवेट पार्ट

हत्या करने वालों ने लड़के का प्राइवेट पार्ट काट दिया और लड़की के प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान थे। इससे यह तो साफ हो गया कि दोनों की हत्या की गई है। दोनों के चेहरों को पत्थर से कुचल दिया था।

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, उदयपुरSat, 19 Nov 2022 11:16 AM
share Share
Follow Us on

उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में उबेश्वरजी के में मिली युवक-युवती की नग्न अवस्था में लाशें मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। हत्या करने वालों ने लड़के का प्राइवेट पार्ट काट दिया और लड़की के प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान थे। इससे यह तो साफ हो गया कि दोनों की हत्या की गई है। दोनों के चेहरों को पत्थर से कुचल दिया था। सबूत मिटाने के लिए शवों को जलाने का भी प्रयास किया गया।

पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान पलोदड़ा, बांसवाड़ा निवासी राहुल मीणा (32) व युवती की पहचान मदार गांव निवासी सोनू (31) पुत्री भूरसिंह के रूप में हुई। युवक अदवास (उदयपुर) के सरकारी स्कूल में टीचर था। उसकी शादी 2017 में हुई थी। उसके दो बेटियां हैं। पिता चतरसिंह मीणा पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है। जो पुलिस लाइन में तैनात हैं। युवक 15 नवंबर से लापता था। घरवाले लड़के की तलाश कर रहे थे। पिता ने स्थानीय पुलिस चौकी पर भी इसकी सूचना दी थी। मृतका सोनू के पिता भूर सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटी की शादी बरवाड़ा के पास मोजावतों की भागल में हुई थी। पति से नहीं बनी तो उसने घर छोड़ दिया। पति के खिलाफ भरण पोषण के अधिकार का मामला भी दर्ज करवाया है। वर्तमान में वो बड़गांव मे रह रही थी, जहां सिलाई का काम करती थी।

प्रेम प्रसंग में रंजिश में हुई हत्या, शव दो दिन पुराने
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। किसी ने प्रेम प्रसंग में रंजिश के चलते हत्या की है। जिस तरह से ये घटना हुई वो रंजिश की तरफ इशारा कर रही है। शवों पर कई जगह चोट के निशान हैं। शवों को देखकर घटना एक या दो दिन पुरानी लगती है।

मोबाइल की कॉल डिटेल से ही शिनाख्त
गोगुंदा थानाधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि दोपहर 12 बजे यहां ऊबेश्वरजी रोड से अंदर की तरफ घने जंगल में शव पड़े देखकर गांव वालों ने सूचना दी थी। शवों के पास ही कपड़े और जूते मिले हैं। लड़के के कपड़ों के नीचे मोबाइल भी दबा मिला। इसमें कॉल डिटेल के आधार पर जांच की जा रही है। मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी कुंदन कंवरिया, गिर्वा डिप्टी भूपेन्द्र सिंह, झाड़ोल डिप्टी जितेन्द्र सिंह राठौड़, नाई थानाधिकारी श्याम सिंह रत्नू मौके पर पहुंचे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें