Hindi Newsराजस्थान न्यूज़two couples committed suicide in jaisalmer jumped in front of train other hanged

जैसलमेर में दो प्रेमी जोड़े ने दे दी जान, एक कपल ट्रेन के आगे कूदा तो दूसरा पेड़ से लटका

पुलिस अधिकारी गोविंद राम ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि कपल नागौर से भाग कर रामदेवरा स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर पहले एक ट्रेन के सामने कूद गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान टाइम्स, जैसलमेरThu, 8 Feb 2024 06:17 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जैसलमेर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो कपल ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एक घटना में कपल ने जैसलमेर के रामदेवरा थाना क्षेत्र में चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि एक अन्य जोड़े ने जिले के लाठी थाना क्षेत्र में एक पेड़ से लटक कर जान दे दी।

ट्रेन के आगे कूद गया कपल
रामदेवरा पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी गोविंद राम ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि कपल नागौर से भाग कर रामदेवरा स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर पहले एक ट्रेन के सामने कूद गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया। मृतकों की पहचान नागौर जिले के रूपसर गांव निवासी धनराज के रूप में हुई, जबकि उसकी पार्टनर नाबालिग थी। पुलिस के मुताबिक धनराज शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं।

पुलिस ने आगे बताया कि दोनों पिछले दो दिनों से अपने घरों से लापता थे। धनराज के परिवार के लोगों ने नागौर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक मोबाइल फोन और एक लेडीज हैंडबैग बरामद किया जिससे उन्हें मृतक की पहचान करने में मदद मिली। दोनों के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।

पेड़ से लटका कपल
वहीं दूसरी घटना में लाठी थाना क्षेत्र में एक कपल ने सुनसान स्थान पर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना लाठी ब्लॉक के डेलासर गांव की है। पुलिस ने कहा कि किसी राहगीर ने कपल को पेड़ पर लटके हुए देखा जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया। पुलिस ने बताया कि युवक जोधपुर का रहने वाला है और उसका लाठी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था, इसी दौरान दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला किया। मृतकों के शवों को शवगृह में रख दिया गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें