दर्दनाक हादसा: नाले की दीवार से टकराई आग में भीषण आग, जिंदा जल गए दो कार सवार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही कार की दीवार में टक्कर हुई अचानक से बेहद तेज धमाके की आवाज आई। इसके पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते कार में चिंगारी उठी और देखते ही देखते भीषण आग लग गई।
राजस्थान में कोटा-बारां नेशनल हाइवे 27 पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बारां से कोटा आ रही तेज रफ्तार कार में भीषण आग लग गई। हादसे में कार में सवार दो लोग जिंदा जल गए। वहीं अन्य लोगों को मौके पर मौजूद राहगीरों ने समय रहते बाहर निकाल लिया। इसके बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। ये हादसा फूंसरा रोड़ हाड़ौती पेनोरमा के पास हुआ। वहीं सूचना पर बारां जिले के पुलिस अधीक्षक कल्याण मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी जुटाई। वहीं अग्निशमन विभाग की दमकल को भी मौके पर बुलाया गया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
कार्यक्रम में शामिल होना था
बारां जिले के पुलिस उप अधीक्षक मनोज गुप्ता से मिली जानकारी में सामने आया कि यह कार खैरूना किशनगंज की तरफ से कोटा जा रही थी। इसमें मनीष चौधरी और उनका परिवार बैठा हुआ था। बारां शहर क्रॉस करते ही अचानक कार दीवार से टकरा गई और कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार 38 वर्षीय मनीष चौधरी और 2 वर्षीय बच्चा अनिरुद्ध जिंदा ही जल गए। वहीं कार में सवार मनीष के दोस्त और भाभी लक्ष्मी फंस गए। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीरों ने दोनों को बाहर निकाल लिया और अस्पताल पहुंचाया।
धमाके की आवाज सुनकर सहमे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही कार दीवार से टकराई अचानक से तेज धमाके की आवाज आई। इसके पहले कि लोग कुछ समझ पाते कार में चिंगारी उठी और भीषण आग लग गई। कार में सवार लोगों को बचाने के लिए राहगीरों ने कांच तोड़कर दो लोगों को समय रहते निकाल लिया। हालांकि कार सवार बच्चे और एक अन्य शख्स को नहीं बचाया जा सका।