Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Told himself the incarnation of Shiva beat the woman to death in Udaipur VIDEO VIRAL

खुद को बताया शिव का अवतार; महिला को पीट-पीटकर मार डाला, VIDEO वायरल

राजस्थान से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। राज्य के उदयपुर जिले में खुद को भगवान शिव का अवतार बताने वाले एक व्यक्ति ने नशे की हालत में एक बुजुर्ग आदिवासी महिला की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Mohammad Azam भाषा, जयपुरSun, 6 Aug 2023 03:54 PM
share Share

राजस्थान से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। राज्य के उदयपुर जिले में खुद को भगवान शिव का अवतार बताने वाले एक व्यक्ति ने नशे की हालत में एक बुजुर्ग आदिवासी महिला की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल घटना के कथित वीडियो में आरोपी प्रताप सिंह (70) खुद के भगवान शिव का अवतार होने का दावा करते और मायके जा रही आदिवासी महिला (85) को रोककर उसे पैरों और छाते से बुरी तरह से पीटते नजर आ रहा है। पुलिस के मुताबिक, घटना के समय आरोपी के अलावा नाथू सिंह नाम का एक व्यक्ति और दो नाबालिग वहां मौजूद थे, जिन्होंने घटना का वीडियो बनाया था। उसने कहा कि चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे की हालत में खुद को भगवान शिव का अवतार समझता था। उसने खुद में जीवन वापस लाने की शक्ति होने का भी दावा किया। मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। यादव ने बताया कि यह घटना शनिवार को सायरा थाना क्षेत्र के तरपाल गांव में हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी महादेव मंदिर के पास आदिवासी महिला की पिटाई करते, उसके बाल खींचते और उसकी छाती पर छाते से वार करते हुए नजर आ रहा है। 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद एक व्यक्ति आरोपी से महिला को छोड़ने के लिए कह रहा है, जबकि दो नाबालिग घटना का वीडियो बना रहे हैं और आरोपी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पैरों और छाते से पीटा
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने बुजुर्ग महिला को छातरी और अपने पैरों से पीटा। इस दौरान उसने महिला को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। चारों से पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें