टीना डाबी को मिला बेटे की मां बनने का आशीर्वाद, जैसलमेर की कलेक्टर का ऐसा रहा रिएक्शन
राजस्थान के जैसलमेर जिले में गत दिनों पाक विस्थापितों को लेकर विवादों में घिरी कलेक्टर टीना डाबी को बेटे की मां बनने का आशिर्वाद मिला है। टीना ने आशियानें उजाड़ने के बाद 40 बीघा जमीन आंवटित की है।
राजस्थान के जैसलमेर जिले में गत दिनों पाक विस्थापितों को लेकर विवादों में घिरी कलेक्टर टीना डाबी को बेटे की मां बनने का आशिर्वाद मिला है। दरअसल, टीना डाबी ने बुधवार शाम को इन विस्थापितों से मुलाकात की। कलेक्टर डाबी ने मूलसागर गांव में जाकर पाक शरणार्थियों से मुलाकात की और उन्हें जगह देने के मसले पर चर्चा की। इस बीच कलेक्टर को अपने बीच देखकर पाक विस्थापितों के चेहरों पर रौनक आ गई। सभी विस्थापित परिवारों ने अपने बीच जमीन पर बैठी कलेक्टर की ओर से खैर-खबर पूछे जाने पर आभार जताया. वहीं, इस दौरान टीना डाबी को मिले आशीर्वाद की काफी चर्चा रही। बता दें पाक विस्थापित हिंदू परिवारों के 40 बीघा जमीन आंवटित की जाएगी।
सुगनी देवी ने टीना डाबी क दिया आशिर्वाद
सुगनी देवी ने टीना डाबी को बेटे की मां बनने का आशीर्वाद दिया। इस पर कलेक्टर डाबी ने कहा कि बेटी हो तो भी दिक्कत नहीं है। इसके बाद जमीन आवंटन की खबर पर टीना डाबी का मुंह मीठा करवाया गया. इस दौरान टीना डाबी ने कहा कि जिला प्रशासन ने आपसे जो वादा किया था, सात दिन में वह वादा पूरा किया गया है. साथ ही यह भी बताया कि अब सरकार की पॉलिसी के मुताबिक पाक विस्थापित आराम से रह सकते है। गौरतलब है कि जैसलमेर के अमर सागर गांव में अतिक्रमण के आरोप को लेकर पाक शरणार्थियों को हटा दिया गया था।
40 बीघा जमीन पर होंगे शिफ्ट
बता दें विवाद बढ़ने पर जैसलमेर यूआईटी की ओर से पाकिस्तान से आए शरणार्थी परिवारों को आशियाना बनाने के मकसद से 40 बीघा जमीन मुहैया करवाई गई हैय़ इस खुशखबरी को जानने के बाद जहां एक ओर विस्थापित परिवार खुश दिखे. दूसरी ओर कलेक्टर टीना डाबी को इस सौगात के लिए पाकिस्तान के आई वृद्धा सुगनी देवी ने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया।