Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Tina Dabi celebrated her 30th birthday with her child in her lap only cake was seen in pictures

बच्चे को गोद में लेकर टीना डाबी ने मनाया 30वां बर्थडे, तस्वीरों में दिखे केक ही केक

टीना डाबी ने अपना जन्मदिन सिंपल सेरेमनी में घर पर ही मनाया था। साथ ही तस्वीरों में टीना डाबी अपने माता-पिता, पति आईएएस प्रदीप गवांडे और अपने बेटे के साथ सेलिब्रेशन करते नजर आ रही हैं।

Swati Kumari लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 11 Nov 2023 08:13 PM
share Share

IAS Tina Dabi Birthday Celebration Photos: राजस्थान कैडर की दिग्गज आईएएस टीना डाबी 30 साल की हो गई हैं। उन्होंने दो दिन पहले ही अपना 30वां बर्थडे मनाया। अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तस्वीरें टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। टीना डाबी ने अपना ये जन्मदिन अपने बच्चे के साथ पहली बार मनाई है। टीना डाबी ने अपने बेबी की तस्वीरें भी शेयर की है। ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं। इन तसवीरों में वह वो अपने बच्चे को गोद में लिए हुए दिख रही हैं। यही नहीं उनके सामने गिफ्ट रखे हुए हैं। वहीं केक भी एक दो नहीं बल्कि पांच-पांच बर्थडे केक नजर आ रहे।

टीना डाबी ने अपना जन्मदिन सिंपल सेरेमनी में घर पर ही मनाया था। साथ ही तस्वीरों में टीना डाबी अपने माता-पिता, पति आईएएस प्रदीप गवांडे और अपने बेटे के साथ सेलिब्रेशन करते नजर आ रही हैं। साथ ही टीना डाबी ने अपने फैंस को भी आभार व्यक्त किया है। टीना डाबी ने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, 'सचमुच धन्य महसूस कर रही हूं। 30 के क्लब में प्रवेश का इससे बेहतर जश्न नहीं मनाया जा सकता था।' तस्वीरें जो उन्होंने शेयर की उसमें से एक में वो अपने बेटे निखिल को भी गोद में ले रखा है। इसके अलावा टीना डाबी एक तस्वीर में सिर्फ गिफ्ट ही नजर आ रहे हैं। एक पोस्टर है जिसमें दिग्गज आईएएस की कई तस्वीरें लगी हुई हैं। 
 

बता दे कि सितंबर 2023 में टीना डाबी ने जयपुर के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। आईएएस दंपत्ति टीना डाबी और प्रदीप गवांडे का ये पहला बच्चा है। टीना डाबी फिलहाल मैटरनिटी लीव पर हैं। इससे पहले वह जैसलमेर की डीएम और कलेक्टर के पद पर कार्यरत थीं। टीना डाबी ने राजनीति विज्ञान में कला स्नातक की पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन से स्नातक की डिग्री ली है। टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी एक आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने 2018 में एआईआर 15 के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें