सिरोही के बैंक में छत तोड़कर बैंक में घुसे चोर, जानिए क्या है मामला
सूबे के सिरोही जिले के शिवगंज में चोरों ने SBI बैंक में अजीबोगरीब ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोर बैंक की शाखा में सामने से न घुसकर, छत को तोड़कर बैंक में घुसे और...
सूबे के सिरोही जिले के शिवगंज में चोरों ने SBI बैंक में अजीबोगरीब ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोर बैंक की शाखा में सामने से न घुसकर, छत को तोड़कर बैंक में घुसे और स्ट्रांग रूम से लॉकर तोड़कर उसमें रखी नकदी व अन्य जेवरात इत्यादि सामान उड़ा ले गए। जब सुबह बैंक कर्मचारी ताला खोलकर अन्दर घुसे तो उन्हें छत में गड्ढा दिखा, ऐसे में जब उन्होंने लॉकर रूम चेक किया तो सारा माजरा समझ आया कि बैंक में चोरी हुई है, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का मानना है कि इस वारदात में कई लोग शामिल रहे हैं क्योंकि जिस लिहाज से छत तोड़ी गई है, ऐसा काम अकेला चोर नहीं कर सकता है।
जानकारी के अनुसार, घटना सिरोही जिले के शिवगंज में गौशाला रोड पर स्थित SBI बैंक की है। जहाँ चोरों ने बैंक की छत को तोड़कर चोरी का अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि, बैंक जिस जगह बनी है, वह एक मंजिला इमारत है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि जिस रात यह घटना हुई, उस वक़्त बैंक के सिक्योरिटी गार्ड व पुलिस का एक गश्ती दल उस इलाके में गश्त कर रहा था। चोरी इतनी सफाई से की गई कि इलाके सहित बैंक के सिक्योरिटी गार्ड तक को इसके भनक नहीं लगी। रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बैंक के स्ट्रांग रूम में करीब 400 लॉकर है, जिनमें से केवल तीन को ही तोडा गया है।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर एसएफएल टीम को बुलाया, फिंगर प्रिंट भी लिए गए हैं। साथ ही पुलिस, बैंक के आसपास के रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध लोगों की पड़ताल कर रही है। इलाके के इस बड़े बैंक में चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद हड़कंप मच गया है।