Hindi Newsराजस्थान न्यूज़There was a dispute over living in the house brother and sister-in-law committed murder by tying them with pegs in Udaipur

Udaipur: घर में रहने को लेकर हुआ विवाद,खूंटे से बांध भाई-भाभी ने कर दिया मर्डर

छोटे भाई व भाभी ने बड़े भाई को रस्सी और सांकल से बड़े भाई को बांधा और फिर उस पर लाठियों से कई वार किया, सिर पर गंभीर चोट लगने से बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, उदयपुरMon, 17 Oct 2022 11:24 AM
share Share
Follow Us on

छोटे भाई व भाभी ने बड़े भाई को रस्सी और सांकल से बड़े भाई को बांधा और फिर उस पर लाठियों से कई वार किया, सिर पर गंभीर चोट लगने से बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों बाइक लेकर जंगल में भाग निकले। दोनों भाइयों के बीच मकान में रहने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। मां ने अपने ही बेटे व बहू के खिलाफ बड़े बेटे की हत्या का केस दर्ज करवाया है। यह घटना उदयपुर जिले में सायरा थाना क्षेत्र की है।

थानाधिकारी नाथू सिंह ने बताया कि निचला साकरिया गांव निवासी कंकू बाई ने अपने बेटे अन्नाराम और उसकी पत्नी पिंकी के खिलाफ बड़े बेटे दीताराम की हत्या का मामला दर्ज करवाया था। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने आरोपियों को पकड़ने के निर्देश जारी किए। काफी देर खोजबीन के बाद अंबाजी के जंगल से दोनों पति व पत्नी को गिरफ्तार किया गया।

यह था मामला
मां कंकू बाई के मुताबिक उसके तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा दीताराम, दूसरा अन्नाराम व तीसरा हिम्मतराम। तीनों सुमरेपुर में मजदूरी का काम करते हैं। दिवाली के मौके पर दीताराम और अन्नराम घर पर आए थे। मकान में रहने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इस पर अन्नाराम व उसकी पत्नी पिंकी ने दीताराम को मकान के बाहर खूंटे से बड़े बेटे दीताराम को सांकल व रस्सी से बांध दिया। वह छुड़ाने लगी तो उसे भी धक्का दिया और मारपीट की। अन्नराम ने दीताराम के हाथ पैर व सिर पर लाठी से वार किए। बड़ा बेटे तड़पते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया। वो देखती रही, लेकिन कुछ नहीं कर सकी।  इसके बाद दोनों पति व पत्नी बाइक लेकर भाग गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें