राजस्थान में मानसून के सुस्त पड़ते ही बढ़ने लगी गर्मी, कहीं 39 डिग्री तो कहीं 41 डिग्री पहुंचा पारा
राजस्थान में मानसून के सुस्त पड़ने से बारिश की गतिविधियां लगभग खत्म हो गई हैं। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप खिलने लग रही है। हालांकि मौसम विभाग ने आज भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार...
राजस्थान में मानसून के सुस्त पड़ने से बारिश की गतिविधियां लगभग खत्म हो गई हैं। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप खिलने लग रही है। हालांकि मौसम विभाग ने आज भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं, लेकिन अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग में इक्का-दुक्का इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। शेष सभी जगहों पर तेज धूप खिलने के साथ उमस लोगों को परेशान कर सकती है।
बारिश की गतिविधियां कमजोर पड़ने के साथ ही प्रदेश में गर्मी का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में बुधवार को चूरू सबसे गर्म क्षेत्र रहा। चूरू में दिन का पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं पिलानी और श्रीगंगानगर में पारा 39 तथा जैसलमेर और बीकानेर में 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा। राज्य के अन्य हिस्सों में भी गर्मी ने तीखे तेवर दिखाए। विदाई की बेला में फिर से सक्रिय हुआ मॉनसून प्रदेश में कोई चमत्कार नहीं दिखा पाया। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान था कि इससे राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून अब पूरी तरह से विदाई के मूड में आ चुका है। वैसे भी प्रतिवर्ष 17 सितंबर के आसपास मॉनसून विदाई लेना शुरू कर देता है और माह के अंत तक यह प्रदेश से विदा हो जाता है। राजस्थान में इस बार मॉनसून बेहद सामान्य रहा है। हालांकि इसने औसत बारिश का आंकड़ा छू लिया है, लेकिन कुछ जिले अपनी औसत बारिश के आंकड़े से पीछे रह गए।