Hindi Newsराजस्थान न्यूज़The grain trader had gone to collect the arrears the family members beat him to death

बकाया लेने गया था अनाज व्यापारी, घरवालों ने की पीट-पीटकर कर दी हत्या

राजस्थान पुलिस के अनुसार तीन महिलाओं समेत छह लोगों पर हमला एवं हत्या का मामला दर्ज किया गया है तथा एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी की तलाश की जा रही है।

Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान, बारां।Sun, 29 May 2022 08:12 AM
share Share

पैसे ना देने को लेकर राजस्थान के बारां जिले में दो पक्षों में झगड़ा हुआ। इस झगड़े में तीन महिलाओं समेत एक परिवार के सदस्यों ने शनिवार को 32 वर्षीय एक अनाज व्यापारी की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। अनाज व्यापारी पर कथित तौर पर नुकीली छड़ से भी हमला किया गया था। 

पुलिस के अनुसार निकटवर्ती बारां जिले में अतरू थानाक्षेत्र के छजवा गांव में यह घटना घटी। पुलिस के अनुसार तीन महिलाओं समेत छह लोगों पर हमला एवं हत्या का मामला दर्ज किया गया है तथा एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान बारां शहर के निवासी एवं स्थानीय अनाज मंडी व्यापारी राघवेंद्र सिंह चौधरी के रूप में हुई है। 

अस्पताल ले जाते वक्त व्यापारी ने तोड़ा दम
पुलिस ने बताया कि वह अपने खजांची के साथ अपना 25000 रुपये लेने छजवा गांव में किसान बिरदीचंद मीणा के घर गया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्योजी लाल ने बताया कि इसी बीच भुगतान को लेकर बहस हो गयी और मीणा के परिवार के सदस्यों ने उस पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी जबकि उनमें से कुछ नुकीले छड़ से वार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि घायल अवस्था में व्यापारी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें